आरा : इन लुटेरों को देखते ही पुलिस को दीजिए सूचना, सुराग देने पर मिलेंगे 50 हजार...

आरा : इन लुटेरों को देखते ही पुलिस को दीजिए सूचना, सुराग देने पर मिलेंगे 50 हजार...

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोड़-सर्किट हाउस रोड स्थित एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े घटित डकैती कांड में संलिप्त लुटेरों की पहचान करने एवं पकड़वाने में मदद करने पर पुलिस 50 हजार रुपये का इनाम देगी।

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि कांड में संलिप्त लुटेरों की पहचान एवं कांड के उद्भेदन में मदद करने वालों के लिए पचास हजार रुपये पुलिस की ओर से घोषित किया गया है। कांड में संलिप्त लुटेरों की पहचान और कांड के उद्भेदन में मदद करने वालों को पचास हजार रुपए पुलिस की ओर से घोषित किया गया है।

एसपी ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग भोजपुर पुलिस की मदद करें। मदद करने वाले की जानकारी पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। साथ ही उन्हें इनाम स्वरूप घोषित राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। पहचान के साथ अन्य जानकारी पुलिस को देने के लिए एसपी ने अपना दो मोबाइल नंबर 94318 22980 एवं 6207926706 सार्वजनिक किया है। दोनों नंबरों पर वॉट्सऐप सुविधा भी है। कांड में संलिप्त एक लुटेरा की स्पष्ट तस्वीर भी जारी की गई है, जिससे की पहचान करने में मदद मिल सकेगा।

आपको बता दे कि छह दिसंबर 2023 को एक्सिस बैंक में हथियार बंद अपराधियों ने सुबह सवा दस बजे के आसपास धावा बोलकर करीब 16 लाख 96 हजार रुपये लूट लिए थे। 

हालांकि, घटना के चार दिनों बाद भी इसमें संलिप्त पाचों लुटेरों की पहचान नहीं हो सकी है। जिसके कारण पुलिस की ओर से इनाम की राशि घोषित की गई है। इस कांड की जांच एवं अनुसंधान की प्रगति की जानकारी लेने के लिए दो दिन पूर्व शाहाबादद डीआईजी नवीन चन्द्र झा भी आरा आए थे। कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए थे।

वैसे इस कांड में शाहाबाद प्रक्षेत्र से लेकर पटना जिले के गिरोह के इर्द-गिर्द भी पुलिस की शक की सूई घूम रही है। दूसरे जिले के कांडों में संलिप्त लुटेरों की तस्वीर से भी फुटेज में कैद लुटेरों की तस्वीर से मैच कराने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

शुरूआती जांच में वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के आरा-पटना हाइवे के रास्ते भागने के संकेत मिले थे। इस मामले में पटना पुलिस के अलावा अन्य जिलों के एसपी से भी संपर्क साधा गया है। पुलिस टावर डंप के साथ-साथ तकनीकी सूत्र की भी मदद ले रही है।

पूरे ऑपरेशन की मॉनि‍टरिंग खुद भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार कर रहे हैं। शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चन्द्र झा से लेकर मुख्यालय में बैठे वरीय अधिकारी भी पल-पल का अपडेट ले रहे है। ऑपरेशन में जिला पुलिस के अलावा पटना एसटीएफ की टीम भी मदद में लगी है।