आरा में हेल्थ हैवन मेडिवेर्सल हॉस्पिटल में जिलाधिकारी ने किया अत्याधुनिक आईसीयू का उद्घाटन...

आरा में हेल्थ हैवन मेडिवेर्सल हॉस्पिटल में जिलाधिकारी ने किया अत्याधुनिक आईसीयू का उद्घाटन...

आरा : आरा शहर के स्थानीय चंदवा स्थित हेल्थ हैवन मेडिवेर्सल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तरीके से सुसज्जित आईसीयू का उद्घाटन जिलाधिकारी भोजपुर राजकुमार ने किया। अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अब आरा में ही सभी संसाधनों से लैस आईसीयू की सुविधा मिल जाने से मरीजों को राहत मिलेगी।

हेल्थ हैवन मेडिवेर्सल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ कुमार जीतेन्द्र ने कहा कि गंभीर रोगियों के लिए एक - एक मिनट अति महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में दूर के अस्पताल जाने में समय गंवाने की मजबूरी नहीं रहेगी। डॉ वीणा सिंह ने कहा कि हेल्थ हैवन मेडिवेर्सल प्रबंधन ने आरा एवं इसके आस पास के जिले के इमरजेंसी के मरीजों के लिए बढ़िया काम किया है । मेडिवेर्सल के निदेशक डॉ नवनीत रंजन ने कहा कि अब कम पैसे में रोगियों को आईसीयू की सुविधा सभी तरह से मिलेगी। उन्होंने कहा कि लोग पैसे के अभाव में गंभीर बीमारियों के इलाज नहीं करा पाते, लेकिन अब गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज हेल्थ हैवन मेडिवेर्सल हॉस्पिटल में संभव है।

इस अवसर पर निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी राजकुमार ने किया। जिलाधिकारी ने ऐसे शिविर लगाने की आवश्यकता बताते हुए अस्पताल प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंसा की। चंदवा स्थित हेल्थ हैवन मेंडीवर्सल हॉस्पिटल के निशुल्क शिविर में इंटरनल मेडिसिन के डॉ संजय वरुण ने शिविर में आए लोगों को उनके फायदे बताएं। डॉ वरुण ने कहा कि निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में हृदय रोगियों पर ध्यान दिया गया और उन्हें समय समय पर चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी गई।

इस अवसर पर हेल्थ हैवन मेडिवेर्सल के निदेशक डॉ कुमार जितेंद्र डॉ वीणा सिंह मेडिवेर्सल के निदेशक डॉ नवनीत रंजन ,भानु प्रताप, डॉ संजय वरुण एवं हॉस्पिटल मैनेजर विद्यासागर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।