लालू प्रसाद यादव ने नरेंद्र मोदी को चेताया ,बोले भाजपा की सरकार जाएगी तो क्या होगा .. क्या है सियासी सरगर्मी ?

लालू प्रसाद यादव ने नरेंद्र मोदी को चेताया ,बोले भाजपा की  सरकार जाएगी तो क्या होगा .. क्या है सियासी सरगर्मी ?
लालू प्रसाद यादव ने नरेंद्र मोदी को चेताया ,बोले भाजपा की  सरकार जाएगी तो क्या होगा .. क्या है सियासी सरगर्मी ?

NBL PATNA : आरजेडी के 27वें स्थापना दिवास पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव पर सीबीआई की तरफ से दायर चार्जशीट के बाद लालू ने पीएम मोदी को ललकारते हुए कहा कि आज उनको जो करना है कर लें कल जब उनकी सरकार जाएगी तब क्या होगा. साथ ही लालू यादव ने कहा कि 2024 में उखाड़ फेकेंगे. नरेंद्र मोदी सोच लो.

आरजेडी के 27वें स्थापना दिवास पर लालू यादव ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव पर सीबीआई की तरफ से दायर चार्जशीट के बाद लालू ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. लालू यादव ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि तोहार का हाल होई? नरेंद्र मोदी सोच ल. मुकदमा,मुकदमा मुकदमा करो। सिर्फ यही हो रहा है. 2024 में उखाड़ फेकेंगे. नरेंद्र मोदी सोच लो. लालू यादव ने भोजपुरी में भाषण दिया.

तेजस्वी के ऊपर दर्ज हुए चार्जशीट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि आज उनको जो करना है कर लें कल जब उनकी सरकार जाएगी तब क्या होगा. आज जिसको जो मन में आए वो करे. मुकदमा करना है तो वो भी करें. लेकिन, जिस दिन आप जाइएगा उस दिन क्या होगा, यह भी आप सोच लीजिए. हमलोग अब डरने वाले नहीं है, हमलोग सब चीज़ बढ़िया से सीख लिए हैं. इस बार कोई कुछ भी कर ले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

लालू यादव ने राजद के लोग हमर समय आगे थे तो आगे रहेंगे. लालू ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि तोहार का हाल होई? नरेंद्र मोदी सोच ल. मुकदमा,मुकदमा मुकदमा करो. सिर्फ यही हो रहा है. 2024 में उखाड़ फेकेंगे. नरेंद्र मोदी सोच लो. उन्होंने महंगाई पर चर्चा की और कहा कि देश में आपसी भाईचारे को खराब किया जा रहा है. वहीं लालू ने एनसीपी में टूट को लेकर भी भाजपा पर जमकर हमला बोला है. लालू यादव ने कहा है कि हमने एकता को लेकर पटना में बैठक बुलाया था. हमलोग एकजुट हैं. 17 पार्टियों के बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार के आवास पर बैठक की.

लालू यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप हमारी भाईचारा को रौंदा जा रहा है. प्रेम भावना से रहने वाले लोगों के बीच नफ़रत फैलाया जा रहा है. बाबा साहब ने जो संविधान बनाया था उसको खत्म करने की आज कोशिश की जा रही है. आज लोग एकजुट हो रहे हैं तो उन्हें डराया जा रहा है. आज पार्टी का 27 वां स्थापना दिवस हैं. आज पार्टी अपने सभी नेता को याद करती है। आज देश में संविधान ख़तरे में हैं.