आरा : हवलदार के बेटे की हत्या, अपराधियों ने सीने में तीन गोली मारी, शव जलाकर नदी में फेंका...
आरा : शुक्रवार से लापता हवलदार के बेटे ओमकेश सिंह (18) का शव नगर थाना क्षेत्र के चंदवा की दलपतपुर नदी से बरामद हुआ है। ओमकेश के सीने में गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या के बाद शव को जलाकर बोरी में पत्थर डालकर नदी में फेंक दिया गया था।
ओमकेश का परिवार वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा उमा नगर मोहल्ले में करीब 14 सालों से किराए के मकान में रहता है। छात्र के पिता बिहार पुलिस में हैं। वर्तमान में सहरसा जिले के सेमरी बख्तियारपुर थाने में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। छात्र की बड़ी बहन अनु कुमारी ने उसके ही पांच दोस्तों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
परिजनों का कहना है कि ओमकेश सिंह पिछले शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। सोमवार को उसका शव नगर थाना क्षेत्र के मझौआ बांध स्थित दलपतपुर नदी के गहरे पानी से चोकर के बोरे में बंद मिला है। मृत युवक के शरीर पर गोली लगने और चेहरा के साथ पूरे बॉडी पर जले के निशान हैं। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है।
दर्ज प्राथमिकी में उसकी बहन अनु कुमारी ने अपने भाई का हत्या कर शव को नदी में फेके जाने का आरोप लगाया था। इसके आधार पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।
शुरुआती जांच में यह जानकारी मिली थी कि लापता छात्र ओमकेश कुमार को शुक्रवार की दोपहर दोस्तों ने फोन कर घर से बुलाया था। इसके बाद वह घर से निकला था। उसी दौरान साजिश के तहत उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की बात सामने आ रही है।