मधुबनी के फ़रियाद को सुनकर सीएम ने लगाया जल संसाधन विभाग के सचिव को लगाया फोन .. जानिए क्या है मामला ?
NBL PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में मधुबनी का एक फरियादी पहुंचा. वह स्यूलिस गेट बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचा था. शिकायत सुनकर सीएम नीतीश ने पहले जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया. फोन लगाकर कहा कि आपके बगल में कौन बैठे हुए हैं. फिर विभाग के मंत्री संजय झा और अपर मुख्य सचिव दोनों को बुलाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखिए, आपके ही जिला से है. काहे नहीं करवा देते हैं...इस पर संजय झा ने कहा कि हमारे पास नहीं आया है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि फरियादी आपके पास जा रहा है. दिखवा लीजिए.