आरा : बालू घाट के चालान ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग...

आरा : बालू घाट के चालान ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग...

आरा : भोजपुर जिले के कोईलवर टीबी सेनिटोरियम बालू घाट स्थित चालान ऑफिस के पास सोमवार की देर रात हथियारबंद बंद माफियाओं ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। करीब छह-सात राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है।

हालांकि,फायरिंग में कोई मजदूर या चालान आफिस में कार्यरत कोई हताहत नहीं है। इधर, फायरिंग के बाद कर्मी इधर-उधर छिप गए। करीब अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। घटनास्थल से तीन खोखा मिले है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

घटना रात 12.40बजे के आसपास की है। चालान ऑफिस पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले कौन थे, अवैध पासिंग गिरोह या लूटपाट करने वाले पुलिस कई बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है। कुर्सी और दीवार पर भी गोलियों के निशान पाए गए हैं।

वहीं भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि 18 दिसंबर की मध्य रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि कोईलवर थाना अंतर्गत एक बालूघाट के चालान ऑफिस में कुछ लोगों के द्वारा तीन राउंड गोली फायर किया गया है। सूचना प्राप्त होते हुए स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई। घटनास्थल से तीन खोखा मिला है। अभी तक वादी ने प्रथमिकी दर्ज नहीं कराई है।

आरंभिक जांच में पूर्व में कुछ विवाद की बात बताई जा रही है। पुलिस सत्यापन कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी सुनिस्चित की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही टीबी सेनेटोरियम बालू घाट पर बिना टोकन और चालान के आठ बालू लदे ट्रक को पुलिस और खनन विभाग की टीम ने पकड़ा था, जिसमें तीन वाहनों को जब्त कर थाना के पार्किंग में ले जाया गया था। अवैध बालू लदे पांच वाहनों का पासिंग गिरोह ने चक्का का हवा निकाल दिया था, जिसे खनन और परिवहन विभाग ने आनलाइन जुर्माना किया था। इस घटना को भी अवैध बालू धंधेबाजों से जोड़कर देखा जा रहा है।