कौन हैं भोजपुर की नई कमिश्नर डॉ.अनुपमा सिंह? टैलेंट के मामले में कई IAS को देती हैं टक्कर...
आरा : बिहार सरकार ने भोजपुर डीडीसी विक्रम विरकर का तबादला कर दिया है। इनके स्थान पर भोजपुर जिले में डीडीसी के पद पर डॉक्टर अनुपमा सिंह को तैनात किया गया है। वो डीडीसी के साथ मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद भी रहेंगी।
डॉक्टर अनुपमा सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2020 बैच की पदाधिकारी हैं। इसके पहले वे पश्चिम चंपारण के बगहा में एसडीओ थी।
यहां से इनका तबादला करते हुए भोजपुर जिले का नया डीडीसी बनाया गया है। डॉक्टर अनुपमा सिंह बिहार के नालंदा जिले की मूल निवासी है। दूसरी तरफ भोजपुर डीडीसी विक्रम विरकर का तबादला नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर के पद पर कर दिया गया है।
डॉ. अनुपमा के पास एमबीबीएस और एमएस की डिग्री भी है। इसलिए कई बार जब वह अस्पताल का निरीक्षण करती हैं तो खुद से मरीज का इलाज करने लगती हैं। इतना ही नहीं वह ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों को स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रोत्साहित एवं निर्देशित भी करती हैं।