आरा : नकली 217 मिक्सर ग्राइंडर बरामद, कंपनी का टैग लगाकर बेची जा रही थी नकली मशीन...
आरा : ब्रांड के नाम पर नकली इलेक्ट्रॉनिक सामान बिक्री के मामले का खुलासा हुआ है। ब्रांड का लेबल लगा कर नकली मिक्सर ग्राइंडर बिक्री की शिकायत पर कंपनी ने पुलिस के सहयोग से आरा शहर के जेल रोड स्थित एक धर्मशाला के पास छापेमारी की। करीब 11 अलग-अलग कार्टन से 217 पीस नकली मिक्सर ग्राइंडर जब्त कर लिया। हालांकि विक्रेता फरार हो गया। इसे लेकर ब्रांडेड कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर अमित कुमार ने टाउन थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।
प्राथमिकी में ब्रांड के नाम पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इधर, खेताड़ी मोहल्ला निवासी डिस्ट्रीब्यूटर ने ने प्राथमिकी में कहा है कि मंगलवार की सुबह 6 बजे जेल रोड स्थित एक धर्मशाला के समीप बजाज प्रोडक्ट का नकली मिक्सर ग्राइंडर बिक्री की सूचना मिली। इसके बाद कंपनी के एरिया हेड को सूचित किया गया।
मिक्सर ग्राइंडर की जांच सर्विस टीम से कराई गई तो प्रोडक्ट नकली पाया गया। इसके बाद पुलिस की मदद से छापेमारी कर करीब 10-11 अलग-अलग कार्टन से 217 मिक्सर ग्राइंडर जब्त किया गया। प्रत्येक कार्टन में 20 मिक्सर ग्राइंडर मशीन मिली।
डिस्ट्रीब्यूटर का आरोप है कि कंपनी की छवि खराब करने व ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए ब्रांड के नाम पर नकली मिक्सर ग्राइंडर की बिक्री की जा रही थी।