आरा : दो सौ ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, ट्रक से 32 सौ लीटर शराब बरामद...

आरा : दो सौ ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, ट्रक से 32 सौ लीटर शराब बरामद...

आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास होंडा सिटी कार से लाखों रुपए की ब्राउन शुगर के साथ तीन धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो सौ ग्राम ब्राउन शुग बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव निवासी मुन्ना सिंह, पवन कुमार सिंह और आनंद कुमार सिंह शामिल हैं।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम सूचना मिली कि जगदीशपुर की ओर से पश्चिम बंगाल नंबर की काले रंग की होंडा सिटी कार और अपाची बाइक से ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है। तस्कर ब्राउन शुगर लेकर जगदीशपुर से जीरो माइल होते आरा की तरफ जा रहे हैं। तस्करों की गिरफ्तारी व ब्राउन शुगर की बरामदगी को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में जीरो माइल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की गयी।

पुलिस को देख तस्कर भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया। बाद में तलाशी के दौरान तस्करों के पास से दो सौ ग्राम ब्राउन शुगर और तीन मोबाइल बरामद किया गया। उसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। कार और बाइक भी जब्त की गयी।

पाइप लदे ट्रक से 32 सौ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद...

चरपोखरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा- सासाराम स्टेट हाइवे पर गड़हनी के सहिला पुल के समीप पुलिस ने छापेमारी कर शराब लदे यूपी नंबर की एक ट्रक को जब्त कर लिया। पाइप लदे ट्रक से 32 सौ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। जब्त शराब की कीमत करीब तीस से चालीस लाख की आंकी जा रही है। साथ ही एक तस्कर पकड़ा गया है। पकड़ा गया रविन्द्र राम हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोंदा - गोरार का निवासी है।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पटना मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक ट्रक शराब की खेप लेकर आरा की ओर जा रहा है। इसके बाद पीरो डीएसपी राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर घेराबंदी की गई। गड़हनी के सहिला पुल के पास से पुलिस ने शराब लदे ट्रक को जब्त कर लिया।