केस होने के आधे घंटा बाद ही थाने से मिलेगी एफआईआर कॉपी...

केस होने के आधे घंटा बाद ही थाने से मिलेगी एफआईआर कॉपी...

आरा : अब थानों में एफआईआर होने के आधा घंटा बाद ही शिकायतकर्ता को उसकी काॅपी मिल जाएगी। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के द्वारा मिले नई गाइडलाइंस में साफ तौर पर कई तरह का निर्देश दिया गया है।

सभी थानाध्यक्ष को साफ तौर पर निर्देशित किया गया है कि कोई भी पीड़ित यदि थाना में केस करेंगे, तो तुरंत उसका केस दर्ज कर आधे घण्टे के अंदर में उसकी कॉपी पीड़ित को दिया जाए। पीड़ित को निराश होकर थाना से नहीं लौटाया जाए।

हर थाना में अपने क्षेत्र के अपराधियों की टॉप टेन की सूची बनाया जाए और उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाए। हर प्रखण्ड से भी अपराधियों की पाँच सूची बनाया जाए। अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए थाना की गस्ती गाड़ी हमेशा क्षेत्र में रहे। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।