आरा : हथियार के साथ फोटो खींचवाना पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल...
आरा : हथियार के साथ रील्स बनाना और सोशल मीडिया पर अपलोड करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया युवक उदंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव का बादल कुमार बताया जा रहा है। उसे रविवार की सुबह घर से ही गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसके द्वारा अपने दोस्त के साथ रील्स बनाने की बात स्वीकार की गयी है। हालांकि, पिस्टल नहीं मिली है। फोटो में दिख रहे पिस्टल के बारे में पूछे जाने पर खिलौना होने की बात पुलिस को बता रहा है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर रविवार के एक वीडियो वायरल हो रहा था। उसमें एक युवक कान पकड़ कर नीचे घुटनों के बल बैठा है। दूसरा लड़का अपने हाथ में पिस्टल लिया है और युवक के सिर पर पिस्टल भिड़ा कर खड़ा है। पीछे एक बाइक भी खड़ी है। वीडियो और फोटो एसपी तक पहुंचा, तो जांच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने कहा की हथियार प्रदर्शन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार दो जून 2023 को उदवंतनगर के भैलाई गांव में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प एवं मारपीट की घटना घटित हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आई थी। जिसे लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध एससी-एसटी एवं हत्या के प्रयास अधिनियम के तहत प्राथमिकी कराई थी। गांव के अमित कुमार महतो के बयान पर हुई प्राथमिकी में आठ लोगों को आरोपित किया गया था। जिसमें बादल पासवान का नाम पांचवें नंबर पर था।
इधर, इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद एसपी ने जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। इस दौरान उदवंतनगर पुलिस ने छापेमारी कर हत्या के प्रयास में वांछित आरोपित को धर दबोचा।