आरा : केंद्रीय मंत्री आर. के सिंह का ग्रामीणों ने किया विरोध, रोड नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा...
आरा : लोकसभा टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री आर. के सिंह भोजपुर भ्रमण पर हैं। जैसे ही आर के सिंह का काफिला गड़हनी पशु मेला के समीप पहुंचा तो बराप गांव की जनता रोड नहीं तो वोट नही के नारा लगाने लगे। गांव की जनता सड़क पर निकलकर केंद्रीय मंत्री के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगा रही थी।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों से गांव में सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। गांव में अब सड़क नहीं रही है। ईंट सोलिंग के सहारे कई वर्षों से गुजर बसर कर रही है। खराब रोड की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इसे लेकर कई बार हमलोग विरोध किए हैं। लेकिन अब तक गांव की सड़क नहीं बनी है।
ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य सड़क से महज कुछ ही दूरी पर बराप गांव हैं। यहाँ के ग्रामीण सन 2000 से ईंट सोलिंग पर चल रहे हैं। सांसद और विधायक को तनिक भी शर्म नहीं हैं और वोट मांगने चले आते हैं।
जर्जर सड़क को लेकर मंत्री से लेकर विधायक तक सभी को पत्र से अवगत भी कराया जा चुका है। लेकिन अब तक गांव की सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि जर्जर रोड को लेकर ग्रामीण जनता राज कुमार सिंह से मिलकर अपनी समस्याओं को लेकर पत्र देने वाले थे, लेकिन उनके काफिला को नहीं रोका गया।
आरके सिंह ने लोगों को समझाते हुए कहा कि कहा कि हमने जीतना काम किया उतना आज से पहले कोई नहीं किया है। यदि कोई काम बचा होगा तो वहां पर काम जरूर करेंगे। ये हमारा वादा है। हम कोई गांव छोड़ने वाले नहीं है। चाहे हमको कोई वोट दिया हो या नहीं दिया हो हम वहां काम करेंगे।