भाजपा के पीछे आरएसएस, जो कभी नहीं चाहता कि आरक्षण रहे : मुकेश सहनी

भाजपा के पीछे आरएसएस, जो कभी नहीं चाहता कि आरक्षण रहे : मुकेश सहनी

पटना : विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज चुनावी प्रचार के दौरान तूफानी दौरा किया । वे आज झारखंड के गढ़वा और हुसैनाबाद तथा बिहार के बक्सर, समस्तीपुर और दरभंगा में आयोजित चुनावी सभाओं में आरक्षण को लेकर भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा आरएसएस का मुखौटा है। भाजपा के पीछे आरएसएस है और आरएसएस कभी नहीं चाहता कि गरीबों और पिछड़ों का आरक्षण हो। 

श्री सहनी ने साफ लहजे में आरएसएस को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो पहले हमलोगों का छुआ पानी भी नहीं पीते थे। उन्होंने इस चुनाव को बड़ी लड़ाई बताते हुए कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। उन्होंने कहा कि आज सभी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है जब संस्थाएं नहीं होगी तो आरक्षण समाप्त ही हो जाएगा। 

उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा से लड़ाई लड़ने वाले ऐसे लोग पूरे देश मे होने चाहिए। इन्होंने भाजपा से लड़ाई लड़ी, इस कारण इन्हें जेल भेज दिया गया। 

श्री सहनी ने कहा कि आज पैसे के बल पर एमएलए , एम पी खरीद लिए जा रहे हैं, गरीबों की आवाज उठाने वाले या भाजपा के खिलाफ बोलने वालों को जेल में डाल दिया जा रहा है या परेशान किया जा रहा है। हमारे भी चार विधायक खरीद लिए गए और सरकार से भी बाहर कर दिया गया। 

उन्होंने लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशियों को विजय बनाने की अपील करते हुए कहा कि गरीबों की सरकार बनेगी तभी गरीबों का कल्याण होगा।