आरा : शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष समेत 8 पुलिसकर्मी जख्मी...

आरा : शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष समेत 8 पुलिसकर्मी जख्मी...

आरा : शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला दिया। पुलिस गांव में घुस ही रही थी कि क्रिकेट खेल रहे कुछ लड़कों ने टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसमें अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। थानाध्यक्ष समेत छह का इलाज पीरो पीएचसी में कराया गया और दो को सदर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खन्नी कला गांव का है।

घायलों में अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता, दारोगा गोरेलाल कुमार, सिपाही अशोक मिश्रा, अजय पासवान, विकास कुमार राय, प्रिंस कुमार, उदय नारायण यादव, गांधीनाथ पाठक और अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के बाघओल नारायणपुर गांव निवासी स्व. गौरी शंकर के 55 वर्षीय पुत्र और दफादार विजय कुमार सिंह शामिल हैं।

रविवार की देर शाम अगिआंव बाजार थाना टीम और सीआईएटी की संयुक्त टीम अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी। छापेमारी के दौरान जब टीम खन्नी कला गांव पहुंची। तभी वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीण ने टीम पर पत्थरबाजी की गई।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पीरो अनुमंडल अंतर्गत अगिआंव बाजार पुलिस और सीआईएटी की संयुक्त टीम ने कुछ जगहों पर छापेमारी की थी। पत्थरबाजी में थाना के दफादार विजय और एक सिपाही के सिर पर पत्थर हल्की चोट आई है। पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर ली है। कुल चार लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। पुलिस पर हमले से संबंधित अन्य लोगों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।