आरा : घर में मां के श्राद्धकर्म की चल रही थी तैयारी, बेटे की भी हो गयी मौत...

आरा : घर में मां के श्राद्धकर्म की चल रही थी तैयारी, बेटे की भी हो गयी मौत...

आरा : भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव के लक्ष्मण टोला में शुक्रवार को बिजली तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल लाए जाने के दौरान रास्ते में किसान ने दम तोड़ दिया। मृतक 37 वर्षीय डिग्री यादव आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव लक्ष्मण टोला निवासी ललन यादव के पुत्र थे। वे पेशे से किसान थे। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।

उनके चचेरे भाई सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि खेत में धानरोपनी को लेकर शुक्रवार को दोपहर वे खेत में जा रहे थे। रास्ते मे एक बिजली का पोल है। जिससे हाई टेंशन 11 हजार वोल्ट का तार सटा हुआ था। इस कारण पोल में करंट दौड़ रहा था। किसी कारण उनका हाथ बिजली के पोल से स्पर्श कर गया, जिसके कारण वे करंट की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। किसान अपने चार भाई और तीन बहनों में सबसे छोटे थे। किसान के परिवार में पत्नी रीता देवी, पुत्र संस्कार और एक पुत्री रोशनी है।

बताया जा रहा है कि किसान डिग्री यादव की मां मंगरी देवी की 30 जुलाई को देहांत हो गया था। 16 अगस्त को उनका श्राद्धकर्म था। घर में उसकी तैयारी चल रही थी। अभी घर के लोग उसकी मां के मौत की सदमे से बाहर निकले भी नही थे, कि मां के श्राद्धकर्म से पहले बेटे का ही घर से अर्थी उठ गई ।