आरा : पैसे लेने के मामले में दो डॉक्टर सहित सात कर्मियों के वेतन पर लगी रोक...

आरा : पैसे लेने के मामले में दो डॉक्टर सहित सात कर्मियों के वेतन पर लगी रोक...

आरा : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के मरीजों का इलाज बाहर कराकर पैसे की लेन देन के मामले में दो डॉक्टर सहित सात कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है। इमरजेंसी वार्ड में रोगी को बाहर इलाज कराने के लिए पैसे की लेन-देन के मामले में दो डॉक्टरों सहित सात कर्मियों से जवाब तलब किया है।

उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार के संज्ञान में आया है कि डॉ प्रमोद कुमार, डॉ आशुतोष कुमार, जीएनएम चितरंजन कुमार, गोविद कुमार, अमृता कुमारी, किरण कुमारी और कार्यालय परिचारी प्रमोद कुमार की ओर से सम्मिलित प्रयास से सात जनवरी को रात्रि प्रहर में इलाज के लिए आयी एक मरीज को बाहर ले जाकर प्राइवेट में इलाज कराने के नाम पर अवैध राशि की वसूली की गई है।

डीएस ने इसे अत्यंत ही शर्मनाक बताते हुए मानवता के नाम पर धब्बा बताया है। दो डॉक्टर सहित सात कर्मियों से है डीएस ने जवाब तलब करते हुए पूछा कि किस परिस्थिति में ऐसा किया गया? क्यों नहीं इसके लिए विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को सूचित कर दिया जाये। संतोषप्रद जवाब मिलने तक दो डॉक्टर सहित सात कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।