पनोरमा ग्रुप का नया प्रौजेक्ट लांचिग आगामी 09 जून को, अररिया में भी बनाएगा लोगो के बजट अनुसार रहने के लिए मकान...
अररिया : मुख्यालय के शिवपुरी स्थित चन्द्रा चौक के समीप बने नव-निर्मित पनोरमा ग्रुप एड डी वाटिका साईट में प्रौजेक्ट का लांचिग आगामी 09 जून रविवार को किया जाएगा. उक्त जानकरी पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने गुरूवार को अररिया के शिवपुरी पनोरमा ग्रुप कार्यालय में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर दी. उन्होने पत्रकारो से बात करते हुए कहा की पनोरमा ग्रुप पूर्णिया में बने पौजेक्ट के ही तर्ज पर अररिया में भी हाईराईज आवासीय मकान(बिल्डिंग)बनाने का लक्ष्य रखा हैं जिनका लांचिग आगामी 09 जून 2024 रविवार को किया जाएगा.
पनोरमा ग्रुप के प्रौजेक्ट लांचिग में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा. श्री मिश्रा ने कहा की जिस तरह पनोरमा ग्रुप पिछले 2016 से अबतक पूर्णिया समेत कोशी-सीमांचल के हर तबके के लोगो को हर सुविधाओ से लैश आशियाना बनाकर बसाया हैं उसी तरह अब महान आंचलिक कथाशिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की धरती अररिया में भी लोगो को घर बनाकर देने का मन बनाया हैं इसके लिए पनोरमा ग्रुप के ऊपर विश्वास जताने के साथ उन्होने 09 जून को प्रौजेक्ट लाॅचिग कार्यक्रम में आने का अपील किया.
विदित हो की पनोरमा ग्रुप पिछले साल 2016 से रियल इस्टेट के क्षेत्र में पूर्णिया से अपनी कार्य की शुरूआत की जो अब अररिया के बथनाहा-भंगही सुपौल के छातापुर में बेहतर शिक्षा के उद्देश्य से पनोरमा पब्लिक स्कूल के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पनोरमा हाॅस्पीटल का निर्माण कर क्षेत्र में अपना एक अलग नाम व पहचान बना लिया हैं. पनोरमा ग्रुप का कई और भी प्रौजेक्ट बनने के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा हैं।