आरा : आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा व चार गोलियां बरामद...

आरा : सिकरहट्टा थाने की पुलिस की सतर्कता से बड़ी घटना विफल हो गयी। पुलिस ने हथियार खरीद किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने निकले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसे रविवार की अहले सुबह वाहन चेकिंग के दौरान चंदा स्थित पेट्रोल पंप के समीप तरारी जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया।

उसके पास से दो देसी कट्टा और चार गोलियां बरामद की गयी हैं। गिरफ्तार अपराधी चौरी थाना क्षेत्र के जोगा खरैंचा गांव निवासी बाबू राम सिंह का पुत्र संटू कुमार उर्फ मनोज कुमार है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी।

उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर सतर्क पुलिसिंग के तहत नियमित नाइट पेट्रोलिंग और वाहन चेकिंग की जा रही है। उसी क्रम में शनिवार की रात थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में सिकरहट्टा थाने की पुलिस नाइट पेट्रोलिंग कर रही थी। अहले सुबह करीब तीन बजे पुलिस टीम ने चंदा पेट्रोल पंप के समीप तरारी जाने वाले सड़क पर वाहन चेकिंग शुरू की। तब एक युवक को हाथ में झोले लेकर संदिग्ध स्थिति में आते देखा गया। पुलिस को देख वह भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके झोले से दो देसी कट्टा और चार गोलियां बरामद की गयीं।

एसपी ने बताया कि पूछताछ में उसने किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार खरीद कर लाने की बात स्वीकार की है। उससे पूछताछ कर हथियार बेचने वाले की पहचान की जा रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि आखिर उसका मुख्य मकसद क्या था? उसके हथियार तस्करों से कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।