आरा : थाने से भागा ट्रिपल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, चाय के लिए पत्नी और 2 बच्चों को मार डाला...

आरा : थाने से भागा ट्रिपल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, चाय के लिए पत्नी और 2 बच्चों को मार डाला...

आरा : भोजपुर में मंगलवार को पति ने पत्नी समेत 2 मासूम बच्चों की खंती से काट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसी से नाराज पति ने पहले पत्नी का सिर धड़ से अलग किया। इसके बाद बेटे और बेटी को टुकड़ों में काट कर मार डाला।

घटना अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव की है। मृतकों में सीमा देवी, बेटी सौम्या कुमारी (8) और बेटा दीदवंत कुमार (10 माह) शामिल है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति लालू यादव ने पत्नी को चाय बनाने के लिए बोला था, लेकिन पत्नी ने चाय बनाने से मना कर दिया और पति का मजाक बनाते हुए हंसने लगी। इस बात से गुस्साए आरोपी ने कमरा बंद कर तीनों की हत्या कर दी। मर्डर के बाद उसने पत्नी के मायके वालों को फोन किया था और कहा था कि 'तहार बेटी के काट देले बानी। आके लाश ले जा लोग।'

मृतकों में सीमा देवी, बेटी सौम्या कुमारी (8) और बेटा द्विदान्त कुमार (8 माह) शामिल हैं। तीनों की लाश एक ही कमरे में अर्धनग्न अवस्था में पाई गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी लालू यादव (35) को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वो थाना परिसर से मंगलवार की देर शाम भाग निकला था। भोजपुर एसपी के द्वारा एसडीपीओ पीरो के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पति मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है। पत्नी से चाय बनाने को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव की है।

पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि आरोपी पति लालू यादव गिरफ्तारी के बाद पागल जैसा बर्ताव कर रहा थ। इस कारण उसे हथकड़ी नहीं लगाई गई थी। उसके साथ चौकीदार की ड्यूटी लगाई थी, लेकिन उसे झांसा देकर वो मंगलवार की रात थाने से फरार हो गया था। लेकिन भोजपुर एसपी के द्वारा गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं भोजपुर एसपी ने बताया कि कल अजीमाबाद थाना में पत्नी और बच्चों की हत्या के मामले में मानसिक रूप से विक्षिप्त गिरफ्तार अभियुक्त थाना हजत में बंद था। उसके बाद एक चौकीदार और psi के द्वारा हाजत रजिस्टर पर कुछ हस्ताक्षर के लिए निकालने के क्रम में लोगों को धक्का देकर हत्या का आरोपी अभियुक्त फरार हो गया था। जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं आरोपित को थाना हाजत से लापरवाही के कारण फरार होने के उपरांत एसपी भोजपुर के द्वारा थाना अध्यक्ष और एक पुलिस अधिकारी सहित ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है।