मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट , 22 से 24 तक तेज हवा के साथ भारी बारिश की आशंका ,मिलेगी गर्मी से राहत ।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो  अलर्ट , 22 से 24 तक तेज हवा के साथ  भारी बारिश की आशंका ,मिलेगी गर्मी से राहत ।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो  अलर्ट , 22 से 24 तक तेज हवा के साथ  भारी बारिश की आशंका ,मिलेगी गर्मी से राहत ।

 बिहार में कड़कड़ाती  धूप और गर्मी से लोग बेचैन  है, राज्य के सर्वाधिक जिलों में पिछले 24 घंटों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, परंतु  इस गर्मी में लोगों के लिए राहत की खबर मौसम विभाग की तरफ से दी गई है। राज्य में 22 से 24 मई को मौसम का मिजाज बदलेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार राज्य के अधिकतर जिलों में में 22 से 24 मई तक तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के कथनासुआर  21 मई को राज्य में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन 22-24 मई मौसम में बदलाव आएंगा, राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश होगी। बता दें 22 मई को राज्य के 14 जिला वहीं 23 मई को 19 जिले और 24 मई को राज्य के सभी जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से मौसम बदलेगा। अगले 3 दिनों तक उत्तर बिहार के एक से दो जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं चौथे और पांचवें दिन उत्तरी बिहार में भारी बारिश के आसार है।जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जाएगी।


आपको बता दे की बिहार के अधिकतर जिलों में शनिवार को मौसम सामान्य रहा।13 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। जिसमें औरंगाबाद दूसरे दिन भी सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।वहीं अगले 24 घंटे में भी मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। लोगों को गर्मी से परेशानी होगी। हालांकि, सोमवार यानी 22 मई से राज्य में मौसम का मिजाज बदलेगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी।