12वीं पास हैं तो हो जाइए तैयार ,69 हजार सैलरी के साथ विधानसभा में मिलेगी नौकरी ..

12वीं  पास हैं तो हो जाइए  तैयार ,69 हजार सैलरी  के साथ विधानसभा में मिलेगी नौकरी ..

NBL News Desk: बिहार विधानसभा सचिवालय ने सुरक्षा गार्ड के लिए भर्ती हेतु एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 69 पदों पर आवेदन मांगे गए है। इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है।उम्मीदवार 16 मई तक आवेदन कर सकते हैं । अगर आप एक 12वीं पास कैंडिडेट है तो इस भर्ती के तहत आवेदन कर सकते है। महिला उम्मीदवारों के लिए 25 सीटें आरक्षित हैं । उम्मीदवारों को राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंटरमीडिएट परिषद/ बोर्ड से किसी विषय में 12वीं पास या समक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो आवेदकों की उम्र 01 अगस्त 2022 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए. 

इसके अलावा सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, अन्य राज्यों के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये है जबकि एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क फीस 180 रुपये है. उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन मोड में फीस जमा कर सकते हैं. सिक्योरिटी गार्ड पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे स्केल-3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये और नियमानुसार अन्य अनुमान्य भत्तों को लाभ मिलेगा. सिक्यूरिटी गार्ड की इस भर्ती के तहत कुल 69 पदों पर आवेदन मांगे गए है। अलग-अलग केटेगरी के अनुसार पदों की संख्या भी अलग-अलग है। जिसकी जानकारी आपको बिहार विधान सभा के आधिकारिक पोर्टल पर दी गई है .