गणतंत्र दिवस पर स्कूल गई 5वीं की छात्रा से रेप, मां बोली- कैसे पढ़ाएंगे बेटी को, आरोपी को फांसी हो...

आरा : आरा में गणतंत्र दिवस पर रविवार को स्कूल गई 5वीं क्लास की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। बच्ची झंडोत्तोलन में शामिल होने स्कूल गई थी। लौटने के दौरान आरोपी ने उसे रास्ते से जबरन उठाया और बांधकर पीटा। इसके बाद बच्ची के साथ दरिंदगी की।
मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया है। साथ ही उसके बयान पर फिर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है। घटना गीधा थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी 60 साल का अजय सिंह है। वारदात के वक्त वो नशे में था। बच्ची ने बताया कि 'आरोपी ने उसे मारने की धमकी भी दी।' घटना की जानकारी के बाद गांव के लोगों ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है।
पीड़ित 10 साल की बच्ची ने बताया कि, 'मैं गणतंत्र दिवस पर अपने स्कूल गई थी। लौटने के दौरान घर से 300 मीटर की दूरी पर गांव का रहने वाला अजय सिंह पीछे से आया और मुझे उठा कर अपने घर ले गया। मैं चिल्लाती रही, मैं उसे छोड़ देने की गुजारिश करती रही, लेकिन उसने मेरी नहीं सुनी।'
'गंदा काम करने के बाद उसने मुझे दोबारा मारा और कहा कि अगर घटना की जानकारी किसी को दी, तो जान से मार दूंगा। इसके बाद मैं किसी तरह घटनास्थल से भागकर घर पहुंची और मां से आप बीती बताई।'
पीड़ित की मां ने बताया कि, 'सुनसान इलाका देखकर आरोपी अजय सिंह ने नशे की हालत में मेरी बेटी को उठाया और दरिंदगी की। अब मैं बेटी को कैसे स्कूल भेजूंगी, ऐसी स्थिति रही तो बेटी को कोई नहीं पढ़ा पाएगा। सरकार बोलती है कि बेटी पढ़ाओ। मैं सरकार से मांग करती हूं कि आरोपी को फांसी की सजा देकर मेरे साथ न्याय करें।'
गीधा थाना इंचार्ज उसुम सलमा ने बताया कि 'घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। इसके बाद उसे गांव से ही धर दबोचा गया। पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। भोजपुर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।'