बिहार में फिर से बालू की तस्करी, आरा का वीडियो फिर वायरल...

आरा : बालू के काले कारोबार के रूप में विख्यात सोन नदी के तटवर्ती इलाके में बेरोक-टोक और बिना किसी डर के स्मगलिंग हो रही है। बालू खनन और ढुलाई का वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये वीडियो कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेव चौक सिमरिया सोन नदी के सीमावर्ती इलाके का बताया जा रहा है। हालांकि BHARAT LIVE इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दर्जनों ट्रैक्टर पर बालू लदा हुआ है और वो सोन नदी से निकल रहे हैं।

स्थानीय लोगों की माने तो इलाके के कई बालू माफिया इस काम में सक्रिय हैं लेकिन उनके डर से यहां कोई नहीं बोल पाता है। जिसके कारण वे लोग बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय सूत्रों की मानें तो महादेव चक सिमरिया से कमालू चक सोन नदी दियारा क्षेत्र में सुनहरे रेत का अवैध कारोबार काफी दिनों से चल रहा है।