आरा : खेत जुताई को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग, एक को लगी गोली, 7 घायल...

आरा : खेत जुताई को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग, एक को लगी गोली, 7 घायल...

आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। फायरिंग में एक गोली वीरपुर गांव निवासी ज्ञान दयाल महतो के 50 वर्षीय पुत्र गया नाथ महतो को लगी है। गोली बाएं साइड चेस्ट में लगी है जो आर-पार पर हो गई है। गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है। मारपीट में दोनों पक्षों से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

घायल गया नाथ महतो ने बताया कि गांव के ही शक्ल दयाल सिंह उर्फ गुंडेला सिंह से 55 डिसमिल जमीन को लेकर करीब 12 सालों से विवाद चल रहा है। 12 सालों से शक्ल दयाल सिंह द्वारा जबरन उनके जमीन पर जुताई की जा रही थी। मंगलवार की सुबह जब हम अपने ही जमीन पर जुताई कर रहे थे, तभी शक्ल दयाल सिंह उर्फ गुंडेला सिंह अपने भाई-भतीजों के साथ हथियार से लैस होकर वहां आए और गोली मार दी। और उनके भाई व भतीजे द्वारा लाठी-डंडों से पीटा गया। जब बेटा, भाई व भतीजे बीच बचाव करने आए तो उनलोगों की भी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई।

इस मामले में शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर मारपीट व फायरिंग हुई है। जिसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति को गोली लगी है। जबकि अन्य लोग मारपीट में जख्मी हुए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों पक्षों से तीन-तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जिस हथियार से फायरिंग की गई थी उसे भी जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।