सम्राट चैधरी ने बिना साक्ष्य के गलत आरोप लगाए, अब कानूनी नोटिस का जवाब दें...
पटना : जदयू के मुंगेर जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने अपने वकील के माध्यम से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चैधरी को कानून नोटिस भिजवाया है। इस नोटिस में सम्राट चैधरी पर झूठी बयानबाजी करने का आरोप लगाया गया है। नोटिस में सम्राट चैधरी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने फर्जी साक्ष्यों के आधार पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ की तरफ से आयोजित भोज कार्यक्रम को लेकर आरोप लगाए। नोटिस में कहा गया है कि अगर उस भोज में किसी तरह के कानून के उल्लंघन की बात आपके सामने आयी तो आपका ये सांविधानिक दायित्व था कि आप उसकी जानकारी सक्षम अधिकारी को देते।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चैधरी को भेजे लीगल नोटिस में कहा गया है कि अगर आपके आरोपों के समर्थन में आपके पास कोई साक्ष्य है तो उसे आप सक्षम अधिकारी को सौंपें, जिससे कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ये समझा जाएगा कि महज कुछ राजनीतिक स्वार्थ के लिए आपने बिना सबूतों के जदयू और उसके शीर्ष नेताओं की छवि को धूमिल करने की कोशिश की।
नोटिस में लिखा गया है कि साक्ष्यों को देखने से ऐसा लगता है कि आपने राजनीतिक लाभ लेने के मकसद से आपने अपने समर्थकों की वाहवाही लूटने की कोशिश की वहीं जदयू की छवि को धूमिल करने की कोशिश की। नोटिस में सम्राट चैधरी को 15 दिनों के अंदर इस मामले में साक्ष्य दिखाने को कहा गया है। और सम्राट चैधरी ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक और दीवानी कानूनों के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई है।