आरा : गोली मारकर बेकरी दुकानदार की हत्या, केक लेने के बहाने आए थे हथियारबंद अपराधी...
आरा : बिहिया थाना क्षेत्र के राजा बाजार स्थित हाई स्कूल के समीप शनिवार की देर रात बेकरी दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृत दुकानदार बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया राजा बाजार वार्ड नंबर 8 निवासी संतोष कुमार का 34 वर्षीय पुत्र कुमार मनोहर है। दुकानदार को गोली सीने के बीचो-बीच मारी गई है। वारदात को लेकर लोग आक्रोशित हो गए और रविवार सुबह सड़क जाम कर दिया।
बिहिया थाना इंचार्ज उदय भानु सिंह ने बताया कि अपराधियों की संख्या दो बताई जा रही है और दोनों एक ही बाइक पर बैठकर जगदीशपुर की ओर भाग निकले हैं। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। बिहिया राजा बाजार स्थित हाई स्कूल के समीप परिवार ब्रेकर्स किंग नामक बेकरी का दुकान चलाते थे।
इधर,मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि वह खाना खाकर घर से बाहर निकले और कहा कि मैं ग्राहक को केक देकर आता हूं। ईसके बाद वह भी खाना खाकर थाली रखने जा रही थी। तभी उसके पति ने चिल्लाते हुए कहा कि मुझे गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह दौड़ कर सड़क की ओर उनके पीछे भागे। लेकिन दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले। इसके बाद परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर मृतक की पत्नी पूजा देवी ने अपने पति के किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद और दुश्मनी की बातों से साफ इंकार किया है। हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की बिहिया थाना अंतर्गत एक केक दुकानदार को बाइक से आए दो अपराधियो ने घर में से बुलाकर गोली मार दी। घटना रात्रि करीब 11-12बजे के बीच की है। घटना के कारण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। टीम प्रयासरत है, कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाए तथा घटना का कारण पता चल सके। घटना के कारण के लिए कुछ बातें पता चली है, लेकिन अनुसंधान और अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। एसपी ने बताया की मारने वाले अपराधी बाइक पर आए और केक मांगा। जब वह अपनी दूकान से केक लाने जा रहा था, तभी उसे गोली मार दी।
इधर, हत्या से आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह बिहिया में शव के साथ सड़क जाम कर दिया है। आक्रोशित लोग गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।