आरा : तिलक समारोह में फायरिंग, CRPF जवान के बेटे को लगी गोली, मौत...
आरा : चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत भदवर गांव में सोमवार की देर रात एक तिलक समारोह में तमंचे पर डिस्को के दौरान हुई फायरिंग में एक किशोर की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक 17 वर्षीय आर्यन कुमार भदवर गांव निवासी सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर कार्यरत आनंद यादव के पुत्र थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ कर रही है।
इधर, मृतक किशोर के बड़े भाई अभय ने बताया कि सोमवार की देर शाम अपने छोटे भाई के साथ गांव के ही गुड्डू नामक युवक के तिलक समारोह में शामिल होने गया था। तिलक के दौरान घर के बगल में ही नाच गाने का आयोजन किया गया था। समारोह में सभी लोग डांस देख रहे थे तभी आर्यन खाना खाकर समियाना में नाच प्रोग्राम देखने चला गया। इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल से गोली चला दी। गोली लगते ही आर्यन जमीन पर जा गिरा और नाच प्रोग्राम में भगदड़ मच गई। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ला रहे थे तभी उसकी रास्ते में मौत हो गई।
बताया जाता है कि तिलक समारोह में नाच के दौरान नर्तकी पर पैसा उड़ाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी जिससे गोली आर्यन के गले में लग गई और उसकी मौत हो गई। इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपितों की पहचान की गई है। गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।