आरा रेलवे स्टेशन और ट्रेन में मोबाइल छीनने वाला गिरोह सक्रिय, परीक्षार्थी को मोबाइल के लिए पीटा...
आरा : आरा रेलवे स्टेशन या आरा स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों में मोबाइल छीनने वाला गिरोह सक्रिय है। बदमाश मोबाइल छीनने के लिए यात्रियों से मारपीट कर रहे है। यहां तक कि ट्रेन से बाहर भी फेंक दे रहे है। कुछ दिन पहले एक लड़के को भेलाई क्रॉसिंग के पास मोबाइल छीनने में बदमाशो ने ट्रेन से नीचे फेक दिया था।
वहीं एक महीने के अंदर आरा रेलवे स्टेशन सहित चलती ट्रेन में मोबाइल छिनतई के दौरान यात्रियों को मार कर जख्मी करने का तीसरी घटना सामने आई है। लेकिन इसके बावजूद रेल पुलिस द्वारा ऐसे उच्चको पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
शनिवार की रात आरा रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर मोबाइल छिनतई के दौरान उचक्कों ने एक परीक्षार्थी को पत्थर से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी परीक्षार्थी गया जिला के चंदौती थाना क्षेत्र के डीहुरी गांव निवासी सुखदेव प्रजापति का 24 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार है। बदमाशों को पकड़ने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से बाल–बाल बच गया।
उसने बताया कि रविवार को बिहार पुलिस की परीक्षा है। उसका परीक्षा केंद्र नवादा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन चंदवा रामनगर स्थित पहियारी महाराज जी कॉलेज में पड़ा है। परीक्षा देने के लिए शनिवार की रात आरा आया है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतरने के बाद वह फोन पर बात कर रहा था। तभी एक वहां आया और झपट्टा मार उसका मोबाइल छीनकर भागने लगा। तभी उसने थ्रू लाइन पर खड़ी ट्रेन के नीचे से घुसकर उसका पीछा किया और दूसरे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन के चपेट में आने से बाल–बाल बच गया। उसके बाद एक बदमाश को उसने दौड़कर दबोच लिया।
उसी दौरान उच्चके के अन्य साथी भी वहां आ गए और पत्थर से उसके सिर पर मार उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उसके बाद वह आरपीएफ पोस्ट में गया और घटना की पूरी जानकारी दी। वहां मौजूद आरपीएफ पुलिस द्वारा बोला गया कि पहले अस्पताल जाओ और अपना इलाज कराओ। उसके बाद वह अकेले आरा सदर अस्पताल पहुंचा।