आरा : राज्य ड्राइवर महासंघ का सम्मेलन संपन्न, पेंशन के लिए उठी आवाज...
आरा : बिहार ड्राइवर महासंघ के बैनर तले वाहन चालको का एक दिवसीय सम्मेलन पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहीद स्टेडियम में आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन बिहार राज्य ड्राइवर महासंघ के अध्यक्ष जीतेन्द्र यादव व अन्य पदधारकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सम्मेलन में वाहन चालकों की विभिन्न समसयाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान अलग-अलग प्रस्ताव पारित कर वाहन चालकों को मान सम्मान दिए जाने, सड़क दुर्घटनाओं में जख्मी चालकों के समुचित इलाज व मुआवजा देने, दुर्घटना बीमा योजना का त्वरित लाभ प्रदान किए जाने, पुलिस प्रशासन द्वारा बेवजह चालकों को प्रताड़ित करने पर रोक लगाने, हाइवे पर चालकों के लिए विश्राम गृह, शौचालय, पेयजल जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने, चालकों को पेन्शन दिए जाने, चालकों को समुचित सुरक्षा प्रदान करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर भविष्य की रणनीति बनाई गई।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार राज्य ड्राइवर महासंघ के अध्यक्ष जीतेन्द्र यादव ने कहा कि वाहन चालक पूरी दुनिया का बोझ ढोते हैं पर उनका खुद का जीवन बोझ बनकर रह गया है। श्री यादव ने कहा कि हम वाहन चालक अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करते हैं, पर हमें कहीं मान सम्मान नहीं मिलता हैं। ये बात हम चालकों को काफी खलती हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में पारित 12 सूत्री मांगों को लेकर हम एकजुटता के साथ आगे संघर्ष करेंगे। सम्मेलन को भोजपुर जिला ड्राइवर महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री राम भाई सहित महासंघ के अन्य पदधारकों ने संबोधित किया।
यादव ने कहा कि वाहन चालक पूरी दुनिया का बोझ ढोते हैं पर उनका खुद का जीवन बोझ बनकर रह गया है। श्री यादव ने कहा कि हम वाहन चालक अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करते हैं, पर हमें कहीं मान सम्मान नहीं मिलता हैं। ये बात हम चालकों को काफी खलती हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में पारित 12 सूत्री मांगों को लेकर हम एकजुटता के साथ आगे संघर्ष करेंगे। सम्मेलन को भोजपुर जिला ड्राइवर महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री राम भाई सहित महासंघ के अन्य पदधारकों ने संबोधित किया।