पलायन रोको नौकरी दो यात्रा आज किशनगंज में । यात्रा के पूर्व शहर में निकाली गई मशाल जुलूस

एएमयू के मुद्दे पर सरकार को घेरा । हजारों की संख्या में स्थानीय महिलाये हुए पदयात्रा में शामिल ।

पलायन रोको नौकरी दो यात्रा आज किशनगंज में । यात्रा के पूर्व शहर में निकाली गई मशाल जुलूस

nbl

patna भीतिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होकर पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा आज किशनगंज में पहुँची । यात्रा के पूर्व एक मशाल जुलूस निकाली गई जो किशनगंज के मारवाड़ी कॉलेज से चूड़ी पट्टी मजार चौक तक गई । हजारों की संख्या में छात्र नौजवान और महिलाए हाथों में मशाल लेकर जुलूस में शामिल हुए । आज सुबह फिर से मारवाड़ी कॉलेज से ध्वजारोहण के बाद पदयात्रा शुरू हुई जो शहर के कांग्रेस कार्यालय , खड़गा मेला चौक , NH हाईवे गुमटी नंबर 3 तक गई और गांधी चौक पर एक नुक्कड़ सभा के बाद यात्रा पूर्णिया के लिए बढ़ गई । 


यात्रा के आगे पेंडिंग सेना भर्ती के जवान हाथों में हथकड़ी लगाकर अपनी जॉइनिंग लेटर की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे । 
यात्रा के बीच में विश्राम के समय यात्रा में शामिल पदयात्रियों ने ज़िला अतिथि गृह में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया । प्रेस वार्ता में शामिल नेताओं ने रोजगार और पलायन के साथ साथ किशनगंज में AMU की स्थापना जल्द से जल्द करने की मांग रखी । प्रेस वार्ता में शामिल NSUI के राज्य अध्यक्ष सूरज यादव ने कहा कि इस यात्रा का ही प्रभाव है की पटना विवि छात्र संघ चुनाव में 50 वर्षों में पहली बार NSUI ने सेंट्रल पैनल के 2 सीटों पर जीत हासिल की है ।

किशनगंज सदर विधायक इज़हारुल हुसैन ने कहा कि वर्तमान की केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों से बिहार के छात्र और नौजवानों को पढ़ाई और रोजगार के लिए पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । बिहार सरकार की गलत नीतियों के कारण वर्षों से AMU की स्थापना किशनगंज में नहीं हो पायी है । यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश ग़रीब दास ने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस , NSUI या यूथ कांग्रेस की यात्रा नहीं है बल्कि यह उन तमाम नौजवानों की यात्रा है जो बिहार में सम्मान के साथ रोजगार चाहते है । बिहार में जो जन्म लिया उससे बिहार में ही रोजगार मिले यही इस यात्रा का उद्देश्य है । 
पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा में शामिल कन्हैया कुमार को किशनगंज के छात्रों , नौजवानों ने मिल कर अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौपा । शाम में गांधी चौक पर नुक्कड़ सभा को कन्हैया कुमार ने संबोधित कर जनता से इस यात्रा के उद्देश्यों के बारे में बताया और यात्रा को समर्थन देने की अपील की । 


इस पदयात्री में एडवोकेट लाल मोहम्मद , कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू , यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो आज़ाद साहिल , अभिराज सिंह , भूपेंद ठाकुर। , रवि झा , मिथिलेश कुमार, दीपू कुमार केशव झा , सोनू कुमार , आशीष पांडा , अनिल नेगी गुड्डू कुमार , प्रिंस कुमार , सोनू अली , अंकित त्रिपाठी , दीपक कुमार , हलचल यादव , महेंद्र सोनभद्र , ऋषि यादव ,आतिश पांडे , युबराज कुमार , गौतम कुमार सहित हजारों लोग शामिल थे । 

डॉ पीयूष रंजन झा 
मीडिया इंचार्ज 
पलायन रोको नौकरी दो 
संपर्क न. 9289371311