कृष्ण स्मारक विकास समिति के शासी निकाय की बैठक में निर्णय लिया गया कि गाँधी मैदान, पटना

पटना में पूर्व में संचालित स्वास्थ्य लाभ के दृष्टिकोण से संचालित योजनाएँ

कृष्ण स्मारक विकास समिति के शासी निकाय की बैठक में निर्णय लिया गया कि गाँधी मैदान, पटना

विभिन्न सौन्दर्यीकरण कार्य कराया जाए। इसके लिए जिला पदाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया गया। नगर आयुक्त, पटना नगर निगम;

कार्यपालक अभियंता, पटना भवन प्रमण्डल से प्रतिवेदन प्राप्त कर योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाएगा।

गाँधी मैदान, पटना में पूर्व में संचालित स्वास्थ्य लाभ के दृष्टिकोण से संचालित योजनाएँ अर्थात्-जिम, कराटे, योगा का संचालन किया जा रहा था, जिसे पुनः संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही संविदा पर योगा, कराटे एवं जिम प्रशिक्षक की नियुक्ति भी किये जाने का निर्णय लिया गया।

श्री कृष्ण स्मारक भवन में सी०सी०टी०वी० कैमरा के संचालन एवं रख-रखाव कार्य हेतु नई निविदा प्रकाशित कर निविदा के माध्यम से एजेन्सी के चयन किये जाने का निर्णय लिया गया।