भाजपा पर मुकेश सहनी का कटाक्ष, अच्छे दिन का वादा कर महंगाई और बेरोजगारी ला दी...
पटना : विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 में अच्छे दिन दिखाने का सपना दिखाकर सत्ता में आए, लेकिन आज महंगाई और बेरोजगारी से दुर्दिन ला दिए। आज हरेक आदमी परेशान है।
सारण और सीवान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। उन्होंने कहा कि आज हमलोग दवाई, कमाई की बात कर रहे, लेकिन ये लोग हिंदू -मुस्लिम, मंदिर - मस्जिद को बात कर रहे हैं।
श्री सहनी ने कहा कि एक अच्छी सरकार गरीबों की सोचती है लेकिन भाजपा की सरकार अडानी और अंबानी के कल्याण के लिए सोचती है। उन्होंने कहा कि आज लोग चांद पर घर बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन आज हमारे समाज के लोगों के पास जमीन पर रहने को घर नहीं है।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री से मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं। वे हमारे भी प्रधानमंत्री हैं। विपक्ष के नाते मेरा कर्तव्य है कि उनके किए गए वादों को याद दिलाऊं।
पूर्व मंत्री सहनी ने महागठबंधन के प्रत्याशियों को विजई बनाने की अपील करते हुए कहा कि गरीबों की सरकार बनाने से ही गरीबों का कल्याण हो सकता है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनना तय है।