आरा : पिटाई के बाद विवाहता की जलाकर हत्या, झुलसती बॉडी को छोड़ फरार ससुरालवाले...

आरा : पिटाई के बाद विवाहता की जलाकर हत्या, झुलसती बॉडी को छोड़ फरार ससुरालवाले...

आरा : भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के संभल टोला गांव में पिटाई के बाद एक विवाहिता की जलाकर हत्या कर दी गई। रविवार की रात उसने इलाज के दौरान घर में ही दम तोड़ दिया। मृतका 22 वर्षीया रेणु कुमारी पीरो थाना क्षेत्र के संभल टोला गांव निवासी संदीप कुमार की पत्नी थी।

रात में शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल,आरा में कराया गया। इसे लेकर मृतका के पिता ने पति समेत चार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई है। घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गए हैं।

रोहतास जिला के तिलौथू थाना क्षेत्र के मालाबिगहा गांव निवासी मृतका के पिता शंभू चौधरी ने बताया कि अपनी पुत्री रेणु कुमारी की शादी पीरो थाना क्षेत्र के संभल टोला गांव निवासी फुलेंदर चौधरी के पुत्र संदीप कुमार से वर्ष 2020 के मई महीने में लेनदेन एवं पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी।

शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। इधर, आरोप है कि करीब दो माह से पति एवं ससुराल वालों द्वारा बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह आठ बजे उनकी बेटी ने उन्हें फोन किया था और बातचीत हुई थी। बातचीत के दौरान उसने बताया था कि उसका पति शनिवार की सुबह बिना खाना खाए ही काम पर चले गए हैं

इस बीच शनिवार की शाम आग से झुलसी अवस्था में उसके ससुराल वालों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था।

हालांकि ,उसके ससुराल वालों द्वारा उसे पटना नहीं ले जाकर किसी निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद उसे वापस घर लेकर चले गए थे। इस बीच रविवार की देर शाम उसने दम तोड़ दिया। बाद में स्थानीय ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। सूचना पर वे लोग उसके ससुराल संभाल टोला गांव पहुंचे।

उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ी है और उसके ससुराल के सभी लोग फरार है। सूचना मिलते ही पीरो थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया।

दूसरी ओर मृतका के पिता शंभू चौधरी ने दहेज में बाइक की मांग को लेकर उसके पति,सास ससुर सहित चार लोगों पर मारपीट कर व जलाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर नंद किशोर सिंह ने बताया कि पति समेत चार के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच चल रही है।

मृतका अपने तीन बहन व दो भाई में बड़ी थी। परिवार में मां, दो बहन पिंकी,अंजनी व दो भाई पंकज, तेजू एवं एक माह की बेटी छोटी है। इस घटना के बाद मृतक का की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।