हमलोग जनता के लिए एकजुट हुए है ,बीजेपी की बातों का कोई मोल नहीं --तेजस्वी यादव .. क्या है सियासी बबाल ?

हमलोग जनता के लिए एकजुट हुए है ,बीजेपी की बातों का कोई मोल नहीं --तेजस्वी यादव .. क्या है सियासी बबाल ?
हमलोग जनता के लिए एकजुट हुए है ,बीजेपी की बातों का कोई मोल नहीं --तेजस्वी यादव .. क्या है सियासी बबाल ?

NBL PATNA : विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाराज होने की खबरों को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ख़ारिज किया है. पटना से दिल्ली रवाना होने के दौरान शनिवार को हवाईअड्डे पर तेजस्वी ने कहा कि केजरीवाल को कोई नाराजगी नहीं है. सारी बातें हो चुकी है. किसी को कुछ कहना नहीं है बहुत ही अच्छी मीटिंग रही है. अब अगली बैठक शिमला में होगी उसके बाद कैसे क्या रणनीति बनेगी उस पर प्रोग्राम बनेगा.

 

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह के बयान कि विपक्ष की बैठक फोटो सेशन है पर तेजस्वी ने कहा कि वह लोग यही करते हैं. उन लोगों का यही काम है हम लोग जनता के हित के लिए एकजुट हुए हैं. ऐसे में भाजपा नेताओं की बातों का कोई मतलब नहीं हिया. दरअसल, तेजस्वी यादव ने शनिवार को पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. उसके बाद सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंचे और दिल्ली जाएंगे. उनके दिल्ली से विदेश रवाना होने का कार्यक्रम है.

तेजस्वी ने विपक्षी एकता की बैठक पर कहा कि ऐतिहासिक बैठक हुई है. बिहार की धरती ज्ञान की धरती है. यह धरती लोकतंत्र की जननी है. यहां बड़े-बड़े आंदोलन हुए और परिवर्तन हुए हैं. उन्होंने कहा कि चाहे चंपारण में हुए आंदोलन से परिवर्तन हुआ हो या इमरजेंसी के खिलाफ जेपी ने जो मूवमेंट किया था. अब पटना में इतनी बड़ी बैठक हुई है जिसमें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के नेता साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि सबने  एकमत होकर गोल बंद होने का ऐलान किया.

तेजस्वी ने बैठक के सफल होने की बात करते हुए कहा कि बैठक में शामिल दलों में कोई अपने हित के लिए नहीं कर रहा है बल्कि जनता की मांग पर लोग एकजुट हुए हैं. जनता पीएम मोदी पर बात नहीं करना चाहती है. अगला चुनाव जनता का चुनाव है. उन्होंने कहा कि यह कोई विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है. देशवासी के मुद्दे पर चुनाव होगा. इसके लिए विपक्षी दलों ने अपनी एकजुटता दिखाई है.