आरा : नेतागीरी कर रहे थे मास्टर साहब, अब नौकरी पर आ गई आफत...
आरा : बिहार में शैक्षणिक कैलेंडर 2024 के जारी होने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एकतरफ जहां इस मामले पर राजनीति गरमाई हुई है, वहीं दूसरी तरफ छुट्टियों के कैलेंडर से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे हैं। इस बीच शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, छुट्टियों के कैलेंडर से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने के बाद मास्टर साहब फंस गए हैं।
शिक्षा विभाग ने आरा के धरहरा मध्य विद्यालय में पोस्टेड लोकेश कुमार दिवाकर, जो आरा नगर में पदस्थापित है। वहीं, दूसरे शिक्षक राहुल कुमार हैं, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय ज्ञानपुर प्रखंड कोइलवर में कार्यरत हैं। इनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जवाब तलब किया है।
शिक्षा विभाग का कहना है कि वर्ष 2024 के लिए जारी छुट्टी कैलेंडर पर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार की नीतियों का विरोध किया गया है। शैक्षणिक माहौल को बेहतर करने में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया गया है। वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद भोजपुर जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। इस पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। शैक्षणिक कैलेंडर के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट शिक्षक को भारी पड़ गया है।
इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने पत्र जारी करते हुए लिखा है कि इस मामले में स्थिति स्पष्ट करें कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाए? शिक्षक के आदर्श आचरण के विरुद्ध कार्य करने और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अनुशासनिक कार्रवाई हेतु नियोजन इकाई को प्रतिवेदित किया जाए? इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
शिक्षा विभाग ने साल 2024 का शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है, जिसके मुताबिक पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए पहली बार एक ही छुट्टियों वाला कैलेंडर जारी किया गया है। जारी कैलेंडर के मुताबिक साल 2024 में महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, तीज और जिउतिया जैसे त्योहारों पर कोई छुट्टी नहीं होगी। 2023 के कैलेंडर में तीज के लिए दो दिन और जिउतिया के लिए एक दिन की छुट्टी दी गई थी। ताजा कैलेंडर में ये छुट्टियां नहीं है। इस मामले के बाद दोनों शिक्षकों के मुश्किलें बढ़ गई है।