गंगा रिवर फ्रंट का निरीक्षण करने सीएम नीतीश कुमार पहुंचे बख्तियारपुर

बख्तियारपुर सीढ़ी घाट पहुंचे और सीढ़ी घाट का पैदल भ्रमण किए एवं विकाश कार्यों का जायजा लिए।

गंगा रिवर फ्रंट का निरीक्षण करने सीएम नीतीश कुमार पहुंचे बख्तियारपुर

nbl

patna सीएम नीतीश कुमार पहले लखनपुर नैयाबाबा के पास गंगा घाट पहुंचे जहां से गंगा को मुख्य धारा से जोड़ने का काम शुरू हुआ है उसका निरीक्षण किये फिर पुरानी वाली सड़क से ही बख्तियारपुर सीढ़ी घाट पहुंचे और सीढ़ी घाट का पैदल भ्रमण किए एवं विकाश कार्यों का जायजा लिए।
फिर पंडित सेल भद्रायजी मेमोरियल में महान स्वतंत्रता सेनानी पंडितशीलभद्राचार्य जी एवं बलकेश्वरी याजी की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर नमन किया और फिर अपने पैतृक आवास पहुंचे जहां से उन्होंने अपने छत और बरामदे पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया फिर वापस पटना को लौट गए।
  लखनपुरा गंगा घाट पर बिहारी स्वाभिमान मंच के विवेक शर्मा एवं आसपास के किसानों ने फूल माला लेकर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए खड़े थे और आवेदन भी देना था जिसमें किसानों की कुछ समस्या भी थी लेकिन मुख्यमंत्री अंगरक्षकों के द्वारा मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया इस दरमियान वहां मौजूद लोगों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।