श्रीकृष्ण स्टेडियम, जमुई में IP गुप्ता जी का दौरा: 'हांको रथ हम पान हैं' आंदोलन की रैली के लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी

अखिल भारतीय पान महासंघ के अध्यक्ष इंजीनियर आई.पी. गुप्ता जी ने 19 जनवरी 2025 को जमुई

श्रीकृष्ण स्टेडियम, जमुई में IP गुप्ता जी का दौरा: 'हांको रथ हम पान हैं' आंदोलन की रैली के लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी

आज दिनांक 17 जनवरी 2025 को अखिल भारतीय पान महासंघ के अध्यक्ष इंजीनियर आई.पी. गुप्ता जी ने 19 जनवरी 2025 को जमुई के श्रीकृष्ण स्टेडियम में आयोजित होने वाली विशाल रैली की तैयारियों का जायजा लिया। यह रैली 'हांको रथ हम पान हैं' आंदोलन के तहत हो रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य पान (तांति तत्व) समाज के राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों की मांग को मजबूती से उठाना है।

श्रीकृष्ण स्टेडियम में गुप्ता जी ने रैली की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आयोजन समिति के सदस्यों के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। उन्होंने कहा,
"यह रैली पान समाज की एकता और अधिकारों के प्रति हमारे संकल्प को दर्शाती है। हमारा उद्देश्य इस आंदोलन को हर गांव और शहर तक पहुंचाना है, ताकि हमारी आवाज़ को दबाया न जा सके।"