आरा : फर्जी लाइसेंस और हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य गिरफ्तारी, रिवॉल्वर फर्जी लाइसेंस और गोली बरामद...

आरा : पटना एसटीएफ और भोजपुर जिला पुलिस ने फर्जी लाइसेंस और हथियार तस्कर गिरोह से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी उदवंतनगर थाना क्षेत्र से हो सकी। पकड़े गए सदस्यों में संदेश थाना क्षेत्र के सुरंगापुर गांव निवासी नवलेश राय और बहोरनपुर थाना के पुरूषोत्तमपुर गांव निवासी बृज राज राय शामिल है।
इसकी जानकारी बुधवार को भोजपुर एसपी राज एवं पटना एसटीएफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। पकड़े गए सदस्यों के पास से एक फर्जी लाइसेंस, एक रेगुलर रिवाल्वर, .32 का 20 कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया है। इसे लेकर उदवंतनगर थाना में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। कांड में आरोपित गैंग से जुड़े चौरी थाना क्षेत्र के विशाल सिंह की तलाश जारी है। पकड़े गए बृज राज राय का भी पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। बहोरपुर थाना में उस पर हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट का केस है।
पटना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि फर्जी आर्म्स लाइसेंस एवं हथियार तस्कर गैंग से जुड़ा संदेश थाना क्षेत्र के सुरंगापुर गांव निवासी नवलेश राय आरा-सहार मार्ग के रास्ते जाने वाला है। इसके बाद टीम ने पियनिया के पास घेराबंदी कर बस में सवार नवलेश राय को धर दबोचा।
तलाशी के दौरान उसके पास से बैग में रखा एक फर्जी लाइसेंस, एक रेगुलर रिवाल्वर, .32 का 20 कारतूस एवं मोबाइल बरामद किया गया। बाद में उसकी निशानदेही पर फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने के रैकेट से जुड़े बहोरनपुर थाना के पुरूषोत्तमपुर गांव निवासी बृज राय राय को धर दबोचा। पूछताछ में चौरी क्षेत्र के विशाल का भी नाम सामने आया है। उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अन्य की तलाश जारी है।