क्रिकेट का मैदान हो या राजनीति का अखाड़ा! पिच कोई भी हो ताबड़तोड़ बैटिंग चलती रहेगी।।

क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के उद्घाटन समारोह में हमने कहा कि हम सभी को शिक्षा के साथ जीवन में खेल भी जरूरी हैं

क्रिकेट का मैदान हो या राजनीति का अखाड़ा! पिच कोई भी हो ताबड़तोड़ बैटिंग चलती रहेगी।।

nbl

आज छातापुर विधानसभा-45 क्षेत्र के ऐतिहासिक मोहद्दीपुर मेला ग्राउंड में आयोजित एमजेएम कप सीजन -2 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन हमने फिता काटकर किया इस दौरान कई साथियों से मुलाकात हुई.

क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के उद्घाटन समारोह में हमने कहा कि हम सभी को शिक्षा के साथ जीवन में खेल भी जरूरी हैं 
खेल से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास के साथ समाज में भाईचारा एकता कायम होता है.


हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि छातापुर विधानसभा-45 क्षेत्र के होनहार बच्चे अपने प्रतिभा के बदोलत अपने माता-पिता के साथ अपने समाज का नाम देश दुनिया में ऊंचा कर सके।।