सभी प्रत्याशियों के मालिक पटना में रहते हैं, मेरे मालिक तिरहुत में रहते हैं
राकेश रौशन का कहना है कि तिरहुत की जनता को एक ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत है
nbl
तिरहुत स्नातक उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राकेश रौशन ने क्षेत्र की जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। उन्होंने चुनाव में मौजूदा हालात और राजनीतिक परिस्थितियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
राकेश रौशन का कहना है कि तिरहुत की जनता को एक ऐसे प्रतिनिधि की जरूरत है, जो उनकी वास्तविक समस्याओं को समझ सके और बिना किसी राजनीतिक दबाव के सदन में उनकी आवाज को बुलंद कर सके। उन्होंने आरोप लगाया है कि वर्तमान में चुनाव लड़ रहे देवेश ठाकुर के प्रत्याशी प्रत्याशी बाहरी हैं और तिरहुत की जनता के मुद्दों से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं।
उन्होंने विशेष रूप से देवेश चंद्र ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका तिरहुत को 22 साल से सिर्फ़ छलावा किया है और अब सभी जातियों को गाली देने का काम करते है। यह भी आरोप लगाया गया है कि आरजेडी ने एक डमी प्रत्याशी खड़ा किया है ताकि देवेश चंद्र ठाकुर के प्रत्याशी अभिषेक झा जदयू के समर्थन से जीत सके।यह लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ है और तिरहुत की जनता के साथ धोखा है।
राकेश रोशन ने यह भी कहा कि आज शिक्षकों और स्नातकों की समस्याओं को सदन में उठाने वाला कोई नहीं है। राजनीतिक दलों के नेता अपने आकाओं को खुश करने में व्यस्त रहते हैं और जनता की आवाज दबा दी जाती है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वह निर्दलीय रहकर केवल और केवल तिरहुत की जनता की सेवा करेंगे।
तिरहुत की जनता से अपील करते हुए राकेश रोशन ने कहा कि यह चुनाव उन नेताओं और दलों को सबक सिखाने का अवसर है, जिनके मालिक पटना में रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके मालिक केवल तिरहुत की जनता है, और वे उसी के प्रति जवाबदेह रहेंगे।
निर्दलीय प्रत्याशी,
राकेश रोशन
तिरहुत स्नातक उपचुनाव 2024