लोजपा (रा) कार्यालय में महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

पटना स्थित लोजपा (रा) राज्य कार्यालय में महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मंत्री, पार्टी पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

लोजपा (रा) कार्यालय में महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम
लोजपा (रा) कार्यालय में महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम
लोजपा (रा) के राज्य कार्यालय 1 व्हीलर रोड पटना में महाराणा प्रताप सिंह का पुण्यतिथि धूमधाम से बनाया गया। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि इस अवसर पर बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री श्री संजय पासवान , पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डाः सत्यानंद शर्मा,युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल पासवान, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी, प्रदेश संयोजक वेद प्रकाश पांडे,प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु पासवान, एससी /एसटी प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, प्रदेश प्रवक्ता रंजन सिंह,प्रदेश मीडीया प्रभारी कुंदन कुमार, संसदीय बोर्ड प्रदेश महासचिव आनंद कुमार सिंह, अति पिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष शंकर शर्मा, प्रदेश सचिव दिलीप यादव, सियाराम कुमार, कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश भारती सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और नेताओं ने महाराणा प्रताप सिंह के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संसदीय बोर्ड के प्रधान महासचिव मनीष कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर सभी नेताओं ने महाराणा प्रताप सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता बताई।