बिहिया में नया बुकिंग काउंटर व पैनल रूम बनेगा : डीआरएम

बिहिया में नया बुकिंग काउंटर व पैनल रूम बनेगा : डीआरएम

आरा : बिहिया स्टेशन पर नया बुकिंग काउंटर व पैनल रूम बनेगा शनिवार की दोपहर डीआरएम प्रभात कुमार गरूड़ स्पेशल ट्रेन से पहुंच गये। अमृत भारत स्कीम के तहत चयनित बिहिया स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसके तहत बिहिया स्टेशन का कायाकल्प किया जाना है। डीआरएम ने ऊपरी पार पथ की मरम्मत कार्य की प्रगति को देखा।

उन्होंने बताया कि आरक्षण सह टिकट बुकिंग कार्यालय का कायाकल्प किया जाएगा। साथ ही पैनल रूम तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित किया जायेगा। पैनल रूम फिलहाल एक नंबर प्लेटफॉर्म पर कार्यरत है। मौके पर सहायक सुरक्षा आयुक्त सैयद निहाल अहमद, दानापुर के सभी विभाग के अधिकारी, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, सहायक स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार सहित सभी कर्मी मौजूद थे।

समस्याओं को लेकर डीआरएम को ज्ञापन...

लोजपा के जिला महासचिव सह स्थानीय रवींद्र प्रसाद और गोपाल त्रिपाठी ने डीआरएम को ज्ञापन सौंप स्टेशन पर पंजाब मेल, मण्डुआडीह, कोटा-पटना, दादर-गुहाटी समेत विभिन्न ट्रेनों के ठहराव और दुर्गा मंदिर के समीप अंडर पास या फुट ओवरब्रिज की मांग की गई। बता दें कि बिहिया स्टेशन अमृत भारत स्कीम के तहत चयनित है। इस स्कीम के तहत पुराने ऊपरी पार पथ को हटाकर नये का निर्माण किया जाना है। साथ ही पेयजल, शौचालय और प्लेटफॉर्म नंबर तीन का पूरब की तरफ विस्तार कर इस पर शेड निर्माण करना भी प्रस्तावित है।