नीतीश के गृह जिला नालंदा में सहनी ने पीएम मोदी से पूछे सवाल, प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी के वादे का क्या हुआ?

नीतीश के गृह जिला नालंदा में सहनी ने पीएम मोदी से पूछे सवाल, प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी के वादे का क्या हुआ?
नीतीश के गृह जिला नालंदा में सहनी ने पीएम मोदी से पूछे सवाल, प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी के वादे का क्या हुआ?

PATNA:

निषादों को 5 किलोग्राम चावल नहीं नौकरी के लिए आरक्षण चाहिए : मुकेश सहनी 

नालंदा पहुंची संकल्प यात्रा, सहनी के स्वागत में उमड़ा लोगों का हुजूम, गंगाजल देकर कराया संकल्प

पटना/बिहारशरीफ, 12 सितम्बर । 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी मंगलवार को अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पहुंचे। 

मंगलवार को संकल्प यात्रा की शुरुआत नगरनौसा मध्य विद्यालय के पास से हुई। यहां मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को नौकरी के सवाल पर घेरते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किए थे, लेकिन आज नौ साल के बाद भी नौ लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिला। 

उन्होंने मंदिर, मस्जिद मुद्दे पर भी भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मंदिर बनाना समाज का काम है। सरकार का काम अस्पताल, स्कूल बनाना है। उन्होंने कहा कि निषाद के बच्चे आज सही इलाज के अभाव में दम तोड रहे है। 

इस दौरान श्री सहनी ने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सभी बच्चो को पढ़ाने और अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए हाथों में गंगा जल देकर पूर्वजों और अपने कुल देवता को साक्षी मानकर संकल्प कराया ।

यात्रा में लोगों के मिल रहे समर्थन से उत्साहित श्री सहनी ने लोगों में जोश भरते हुए कहा कि आज निषाद के उत्साह को देखते हुए साफ है कि अब निषाद दिल्ली वालों के साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि अब निषाद उन्हीं के साथ होगा जो हमारे बच्चो के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आरक्षण की बात करेगा। 

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि निषादों को पांच किलो अनाज नहीं चाहिए , अब हमें अपने बच्चों की नौकरी के लिए आरक्षण चाहिए। उन्होंने जोर देकर कटाक्ष करते हुए कहा कि पांच किलो अनाज देकर ये हमें गुलाम बनाना चाहते हैं। 

इसके बाद यह संकल्प यात्रा जैतीपुर मोड़, बेलदरियापुर मोड़, श्रम कल्याण केंद्र मैदान, तकियाकला पहुंचा। इन सभी जगहों पर उमस भरी गर्मी के बीच लोगों ने उत्साह के साथ वीआईपी नेता का स्वागत किया। 

श्री सहनी ने लोगों से स्पष्ट कहा कि हम मजबूती के साथ आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब अन्य कई राज्यों में निषादों को आरक्षण मिला है तो बिहार, यूपी, झारखंड में क्यों नहीं।

इन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में गंगाजल लेकर अपनी पार्टी के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।