सीतामढ़ी बनेगा इंटरनेशनल टूरिस्ट डेस्टिनेशन, पुनौराधाम में 5 स्टार होटल और अयोध्या तक मजबूत रेल नेटवर्क
सीतामढ़ी बनेगा इंटरनेशनल टूरिस्ट डेस्टिनेशन, पुनौराधाम में 5 स्टार होटल और अयोध्या तक मजबूत रेल नेटवर्क
सीतामढ़ी जिला तेजी से एक बड़े धार्मिक-पर्यटन केंद्र के रूप में उभरने की ओर बढ़ रहा है। पुनौरा धाम में भव्य मंदिर निर्माण का काम शुरू हो चुका है, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। वहीं सीतामढ़ी से अयोध्या तक रेल कनेक्टिविटी को और मजबूत किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को सुगम आवागमन मिल सके। इसके साथ ही जिले की टाउन प्लानिंग भी अयोध्या मॉडल पर विकसित की जा रही है, जिससे सीतामढ़ी को आधुनिक सुविधाओं वाला टूरिस्ट हब बनाया जा सके।
पुनौरा धाम: सीतामढ़ी को टूरिस्ट हब बनाने की बड़ी तैयारी
बिहार के सीतामढ़ी जिले को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस पहल शुरू हो गई है. अयोध्या मॉडल पर सीतामढ़ी की टाउन प्लानिंग की जा रही है, जिसमें पर्यटन विभाग और नगर विकास विभाग मिलकर एक समग्र कार्ययोजना तैयार करेंगे. इसके साथ ही सीतामढ़ी–अयोध्या के बीच रेल कनेक्टिविटी को और मजबूत करने पर भी काम चल रहा है.
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद के अनुसार, अयोध्या की तरह ही सीतामढ़ी और इसके आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक पर्यटन को केंद्र में रखकर विकास किया जाएगा. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नागरिक सुविधाओं का विस्तार होगा. बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह पहल बेहद अहम मानी जा रही है.
पुनौरा धाम में आधुनिक सुविधाओं का विकास
मां जानकी की जन्मभूमि पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है, जिस पर करीब 882.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही क्षेत्र में कई आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी. यहां 5-स्टार होटल बनाए जाएंगे, सीता वाटिका, परिक्रमा पथ, थ्री-डी शो, पार्किंग और अन्य पर्यटक सुविधाएं भी तैयार होंगी, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सकेगासीतामढ़ी–अयोध्या रेल कनेक्टिविटी को लेकर बड़ी पहल की जा रही है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी में प्रस्तावित भव्य जानकी मंदिर का निर्माण कार्य 42 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना के पूरा होने से जिले के पर्यटन, स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।
इसके साथ ही सीतामढ़ी और अयोध्या के बीच रेल संपर्क को और मजबूत किया जा रहा है। मुजफ्फरपुर–सीतामढ़ी रेलखंड के सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है, जिससे उत्तर बिहार के यात्रियों को बेहतर और सुगम यात्रा सुविधा मिल सकेगी। यह पहल क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति देगी।