Patna Metro Update: पटना जंक्शन के पास जाम से मिलेगी राहत, महावीर मंदिर के पास बनेगा अंडरग्राउंड मेट्रो एंट्री प्वाइंट

Patna Metro Update: पटनावासियों के लिए राहत भरी खबर है। पटना जंक्शन से मेट्रो तक पहुंचना अब और भी आसान होने जा रहा है। 171 करोड़ रुपये की लागत से बने पुराने सब-वे के बाद अब एक नए अंडरग्राउंड कॉरिडोर पर काम शुरू किया जा रहा है, जो बुद्धा स्मृति पार्क के नीचे विकसित हो रहे इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन से सीधे जुड़ेगा। इससे यात्री ट्रेन से उतरते ही बिना सड़क पार किए सीधे मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। पटना जंक्शन के आसपास शहर की सबसे बड़ी भूमिगत यात्री सुविधा आकार ले रही है, जिससे आवागमन पूरी तरह सुगम हो जाएगा।

Patna Metro Update: पटना जंक्शन के पास जाम से मिलेगी राहत, महावीर मंदिर के पास बनेगा अंडरग्राउंड मेट्रो एंट्री प्वाइंट
पटना के यात्रियों के लिए एक और बड़ी राहत की खबर सामने आई है. पटना जंक्शन के पास महावीर मंदिर के सामने जल्द ही एक नया अंडरग्राउंड सब-वे बनाया जाएगा, जिसकी खुदाई मई महीने से शुरू होने वाली है. इस सब-वे के जरिए बुद्धा स्मृति पार्क के सामने निर्माणाधीन इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन तक सीधा और सुरक्षित आवागमन संभव हो सकेगा. मेट्रो परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, इस सब-वे के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है और जमीन की बैरिकेडिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. अधिकारियों का मानना है कि यह नया अंडरग्राउंड रास्ता पटना जंक्शन इलाके में ट्रैफिक जाम और पैदल यात्रियों की परेशानी को काफी हद तक कम करेगा. पटना जंक्शन पर मजबूत होगी अंडरग्राउंड कनेक्टिविटी यह नया सब-वे पटना जंक्शन के बाहर, महावीर मंदिर के पूर्व दिशा में स्थित मौजूदा सब-वे के बगल में बनाया जाएगा. फिलहाल पटना जंक्शन से जीपीओ स्थित मल्टी मॉडल हब तक 440 मीटर लंबा भूमिगत रास्ता पहले से मौजूद है, जिसका उद्घाटन पिछले साल 17 मई को किया गया था. अब इसी अंडरग्राउंड नेटवर्क को आगे बढ़ाते हुए मेट्रो इंटरचेंज स्टेशन से जोड़ा जा रहा है, ताकि यात्रियों को सड़क पार करने या भारी ट्रैफिक का सामना न करना पड़ेमई से शुरू होगा अंडरग्राउंड काम मेट्रो प्रबंधन ने जानकारी दी है कि मई महीने से पटना जंक्शन के पास अंडरग्राउंड खुदाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए अत्याधुनिक टीबीएम मशीन का इस्तेमाल होगा. यह मशीन 17 मीटर लंबे नए सब-वे के साथ-साथ बुद्धा स्मृति पार्क के सामने बन रहे इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन की खुदाई भी करेगी. आधुनिक तकनीक से होने वाला यह निर्माण आसपास की इमारतों और ढांचों को बिना नुकसान पहुंचाए पूरा किया जाएगा. पुराने सब-वे से जोड़ा जाएगा नया अंडरपास नया सब-वे मौजूदा सब-वे से ही कनेक्ट किया जाएगा. पहले ही भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक कनेक्टिंग पॉइंट छोड़ा गया था, जिसका उपयोग अब किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि पटना जंक्शन पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसलिए बड़े और आधुनिक प्रवेश-निकास की जरूरत थी. इसी वजह से इस नए सब-वे में एस्केलेटर, लिफ्ट और ट्रैवलेटर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और भारी सामान के साथ सफर करने वालों को राहत मिलेगी. दो मेट्रो लाइनों का बनेगा इंटरचेंज यह सब-वे पटना मेट्रो के दोनों मुख्य कॉरिडोर को आपस में जोड़ने का अहम माध्यम बनेगा. एक कॉरिडोर दानापुर से बेली रोड होते हुए पटना जंक्शन तक पहुंचेगा, जबकि दूसरा कॉरिडोर पीएमसीएच से गांधी मैदान के रास्ते यहां आएगा. बुद्धा स्मृति पार्क के सामने बन रहा मेट्रो स्टेशन इन दोनों लाइनों का इंटरचेंज प्वाइंट होगा, जहां अलग-अलग स्तरों पर प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं. निर्माण कार्य के कारण बदली यातायात व्यवस्था मेट्रो स्टेशन निर्माण की वजह से पटना जंक्शन का मुख्य प्रवेश द्वार फिलहाल बंद कर दिया गया है. यात्रियों के लिए महावीर मंदिर और दूध मार्केट की ओर लगभग 8 फीट चौड़ा अस्थायी रास्ता बनाया गया है, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि काम पूरा होने तक यही व्यवस्था लागू रहेगी. चार पहिया वाहनों के लिए जीपीओ गोलंबर और मीठापुर फ्लाईओवर के नीचे से वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है.