पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सभी खेल विधाओं का पुरस्कार व समापन ई होम्स पनोरमा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आज।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सभी खेल विधाओं का पुरस्कार व समापन ई होम्स पनोरमा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आज।
nbl
पूर्णिया ।
पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 62 दिनों से चल रहे प्रतियोगिता संपन्न।
भारत-नेपाल मैत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन जिला स्कूल खेल मैदान पूर्णिया में हुई।
पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा "सर" ने भारत-नेपाल मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहें टीमों, खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस वर्ष के खेलो के आयोजन में जिस प्रकार से बढ़ चढ़ के पूर्णिया जिले सहित कोशी, सीमांचल ओर मिथिलांचल के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपनी उपस्थिति दर्ज की हैं । वह काबिले तारीफ है। खेलें के लिए आने वाले सुनहरे कल का संकेत हैं।
श्री संजीव मिश्रा ने बताया की ये कोशी, सीमांचल एवं मिथिलांचल का इलाका हमेशा से खेलो में काफी आगे हुआ करता है। पिछले कुछ समय में खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन नहीं हो पा रहा था।
विगत 7 वर्षो से ज़ब इस पनोरमा स्पोर्ट्स की शुरुआत हुईं तब से अब तक खेल और खिलाड़ियों के परिणामों में काफ़ी परिवर्तन आया हैं, अब युवा खेल की तरफ अपना ध्यान लगा रहें हैं पर ये अभी भी उस मुकाम तक नहीं पहुंचा हैं।
जिस दिन पूर्णिया से बच्चे निकल कर ओलम्पिक, फीफा ओर आईसीसी के मंच पर पहुंचने लगेंगे उसी दिन पनोरमा स्पोर्ट्स की सार्थकता सिद्ध हो जाएगी।
श्री संजीव मिश्रा ने साथ ही पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के विभिन्न खेल बेडमिंटन, बॉलीबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस, कबड्डी, कुश्ती, साइकिलिंग, एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट एवं हार्स राडिंग में विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों से 22 नवंबर को होने वाले पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सपरिवार भाग लेने का अनुरोध किया हैं, जिसमे उनको ट्रॉफी, नकद राशि के साथ उनका सम्मान किया जा सके।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने इसी संदर्भ में की गुरुवार को इंडो-नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के साथ ही पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के खेल कार्यक्रम समाप्त हो गये अब शुक्रवार 22 नवंबर को ही पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सभी खेल प्रतियोगिता का नकद राशि, सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम पनोरमा स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स ई-होम्स बाईपास रोड पूर्णिया में 02:00 बजे दिन से किया जाएगा।
श्री हरिओम झा ने यह भी बताया की पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह कार्यक्रम भी पनोरमा स्टार यूट्यूब और पनोरमा ग्रुप फेसबुक पेज पर लाइव टेलीकास्ट होगा जिससे खिलाड़ियों के परिवार जन दुर हो कर भी कार्यक्रम को देख सकेंगे।
पनोरमा स्पोर्ट्स पुरस्कार व समापन समारोह :-
कार्यक्रम विवरण:-
दिनांक:- 22/11/2024
दिन:- शुक्रवार
स्थान:- ई होम्स पनोरमा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स
============
1.अपराह्न 2:00 बजे:- खिलाड़ियों का आगमन
2.अपराह्न 2:30 बजे:- विभिन्न खेलों के आदरणीय पदाधिकारियों, प्राचार्य महोदय/महोदया, कमिटी सदस्य गण/खेल प्रशिक्षक/ मैच रेफरी महोदय/ महोदया, खेल प्रेमियों का आगमन।
3.अपराह्न 3: 00 बजे माननीय अतिथि का आगमन व स्वागत
4.अपराह्न 3: 05 बजे:- राष्ट्रीय गान
5.अपराह्न 3:10 बजे:- माननीय अतिथि का सम्बोधन।
6.अपराह्न 3:25 बजे पुरस्कार वितरण :-
1. कमिटी सदस्य गणों का स्वागत व सम्मान
2. मैच रेफरी महोदय/ महोदया का स्वागत व सम्मान
3. विभिन्न खेलों के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान हेतु खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को सम्मान
4. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पूर्णिया का नाम रौशन व मान बढ़ाने वाले पदक वीर एथलेटिक्स खिलाड़ियों का स्वागत व सम्मान।
5. खेलों के खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित करने वाले प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के आदरणीय पत्रकार महोदय का स्वागत व सम्मान
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 में आयोजित प्रतियोगिताओं के बालक एव बालिका वर्ग में विजेता, उपविजेता स्कूल एवं क्लबों को साटीफिकेट, मैडल ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार राशि देकर स्वागत व सम्मान।
6. बैडमिंटन
7. वॉलीबॉल
8. बास्केटबॉल
9. शतरंज
10. टेबल टेनिस
11. कुश्ती
12. कबड्डी
13. साइकिलिंग
14. एथलेटिक्स
15. फुटबॉल
16. क्रिकेट
17. हार्स राडिंग
7. राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन।
8. कूपन के साथ डिनर पार्टी ।
गुरुवार को खेले गये इंडो-नेपाल मैत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का परिणाम विधा विहार की टीम ने टॉस जीत कर मधुबनी मास्टर्स स्पोर्ट्स अकेडमी को फील्डिंग का आमंत्रण दिया, जिसमे विधा विहार की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 91 रनो पर ही सिमट गई जवाब में मधुबनी मास्टरस की टीम ने अपने अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत 15 ओवर में ही 3 विकेट खोकर फाइनल मुकाबला जीत लिया।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में क्रिकेट मैचों के अंपायर के रूप में बिहार स्टेट पेनल ग्रेड "ए" अंपायर मनोज कुमार (मुजफ्फरपुर) श्री विमल मुकेश (पूर्णिया), श्री विकाश कुमार (सुपौल) मुख्य भूमिका मे रहें।
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, नयर अली, मंजर मोहशीन, मो मासूम, उद्घोषक विकाश कुमार, स्कोरर प्रिंस पटेल, लाइव टेलीकास्ट टीम से कुंदन कुमार, पियूष कुमार, मोहित कुमार, रोबिन कुमार, लाइव कमेंट्री मो0 जाहिद, हरीश कुमार, शिवम आदि सक्रिय रहें थे।
हरिओम झा
सदस्य
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7