आरा : हत्या-लूट सहित विभिन्न कांडों में वांछित टॉपटेन सहित तीन अपराधी गिरफ्तार...
आरा : भोजपुर पुलिस की टीम ने हत्या और लूट सहित विभिन्न कांडों में वांछित टॉप टेन ब्रजेश कुमार सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को बुधवार की शाम अपराध की साजिश रचते तरारी थाना क्षेत्र के महादेवपुर मोड़ के पास पकड़ा गया।
अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, दो गोली, तीन मोबाइल व एक बाइक बरामद की गयी है। गिरफ्तार अपराधियों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी ब्रजेश कुमार, छपरा टोला (सेमरांव) गांव निवासी रवि कुमार और तरारी थाना क्षेत्र के वोरसी गांव निवासी रंजीत कुमार शामिल हैं। तीनों पूर्व में जेल जा चुके हैं। इनकी गिरफ्तारी से अकरौंज गांव के पास सीएसपी संचालक से लूट का भी खुलासा हुआ है।
तीनों ने लूट में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है। ब्रजेश कुमार भोजपुर के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था। उसकी सहार थाने के गोडिहां गांव में भंडारे में प्रसाद खाने के दौरान लल्लू यादव नामक युवक की गोली मार हत्या करने और लूट की घटनाओं में तलाश थी। उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। एसपी प्रमोद कुमार की ओर से गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम सूचना मिली कि कुछ अपराधी महादेवपुर मोड़ के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में जमा हुए हैं। उनके पास हथियार और गोली भी है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम की ओर से तत्काल महादेवपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग शुरू की गयी। पुलिस को देख बाइक सवार तीन युवक भागने लगे। हालांकि पुलिस ने खदेड़कर तीनों को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान इनके पास से दो देसी पिस्टल, दो गोली और तीन मोबाइल बरामद किये गये। पूछताछ में तीनों ने लूटपाट करने के लिए जमा होने की बात स्वीकार की। इस मामले में तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और आपराधिक षडयंत्र की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। छापेमारी में तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर, हसन बाजार ओपी इंचार्ज संतोष कुमार और डीआईयू के अफसर व जवान शामिल थे।