वाराणसी में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा आयोजित संगोष्ठी में व्यापारिक समस्याओं, यातायात अव्यवस्था, पार्किंग और कानून व्यवस्था पर व्यापक चर्चा हुई - Bharat Live
वाराणसी में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा आयोजित संगोष्ठी में व्यापारिक समस्याओं, यातायात अव्यवस्था, पार्किंग और कानून व्यवस्था पर व्यापक चर्चा हुई
वाराणसी में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा आयोजित संगोष्ठी में व्यापारिक समस्याओं, यातायात अव्यवस्था, पार्किंग और कानून व्यवस्था पर व्यापक चर्चा हुई
वाराणसी में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा आयोजित संगोष्ठी में व्यापारिक समस्याओं, यातायात अव्यवस्था, पार्किंग और कानून व्यवस्था पर व्यापक चर्चा हुई। 35 नए युवा व्यापारियों ने संगठन की सदस्यता ली। रोपवे निर्माण से प्रभावित मार्गों, बाजारों में पार्किंग व्यवस्था, ई-रिक्शा नियंत्रण और वन-वे यातायात जैसे मुद्दों पर व्यापारियों ने सुझाव रखे। प्रशासन ने सुगम यातायात, पार्किंग चिन्हांकन और गोदौलिया मार्ग को जल्द खोलने का भरोसा दिया।
आज दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन सोमवार को को होटल हरि विलास के सभागार में फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मण्डल के वाराणसी जिला इकाई की ओर से "जनसंवाद, व्यापारिक समस्याएं ,यातायात एवं कानून व्यवस्था व संगठन विस्तार संगोष्ठी" आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मान अंशुमान मिश्रा जी ADCP यातायात ,वाराणसी कमिश्नरेट ,विशिष्ट अतिथि फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रेम मिश्रा जी रहें |
कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों व अलग अलग व्यापार से आए 35 युवा व्यापारी बंधुओ ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की व अपने अपने व्यापार क्षेत्रों की यातायात से जुड़ी समस्याओं को विस्तार से बताते हुए इसके निराकरण की बात की |
रोपवे निर्माण के लिए गोदौलिया आने वाले लक्सा से गिरिजाघर आने वाले मार्ग को विगत कई महीने से पूरी तरह बंद कर श्रद्धालुओ , नागरिको , तीर्थयात्रियों , विदेशी पर्यटकों एवं ग्राहकों के न आने से व्यापार प्रभावित होने एवं आवागमन की समस्या ,शहर के व्यस्ततम बाजारों में नगर निगम की जगहों पर जिन्हे छोटी छोटी पार्किंग बनाने एवं पूर्व की तरह केवल बारकोडिंग वाले इ रिक्शा एवं ऑटो को नियंत्रित करने एवं कड़ाई से लागु करने. एवं शहर के स्कूल कालेजों में सायं 4 बजे के बाद पार्किंग बनाने एवं जाम के मार्गो पर वन वे मार्ग के लिए ध्यान आकृष्ट कराया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता फैम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मिश्रा एवं संचालन के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने किया।
वाराणसी के जिलाध्यक्ष श्री अमित शेवारमानी व महामंत्री श्री कृष्णा मोदी ने आए हुए व्यापारियों का स्वागत किया|
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि काशी प्राचीन,धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी है यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में बाहर से श्रद्धालु व आसपास के जिलों से छोटे माध्यम व्यापारी अपनी खरीदारी के लिए आते है ,सुगम यातयात व्यवस्था के तहत सुदृढ़ पार्किंग न होने से ग्राहकों के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ व्यापार प्रभावित होता है, इस क्रम में पुलिस कमिश्नर के निर्देशन मे शहर के प्रमुख 15 चौराहे पर व्यापारियों की 5 सदस्यीय समिति द्वारा सुगम यातायात के लिए निगरानी करने एवं व्यस्ततम बाजारों में छोटी छोटी पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित करने एवं गोदौलिया मार्ग को आवागमन के लिए जल्द से जल्द. सुचारु रूप से शुरू करने का भरोसा दिया एवं व्यापारियों से सुगम यातायात में व्यापारियों के सहयोग की प्रशंसा की |
आज की सभा में मुख्य रूप से अमित शेवारमानी,प्रेम मिश्रा ,अशोक जायसवाल गोकुल शर्मा अनुज डिडवानिया सर्वेश अग्रवाल कृष्णा मोदी अनिल पाण्डेय राजीव गुप्ता ,आशीष मालु,श्रेष्ठ साध,इंद्रजोत सिंह गोल्डी,नितेश नरसिंघानी,दीपक राख्यानी ,सिद्धार्थ चड्ढा,विक्की मोटवानी,सौरभ शर्मा,शशांक बरनवाल,यश जायसवाल,गौरव जायसवाल ,आशीष जायसवाल ,प्रिंस जयसवाल,अंकित अग्रवाल,खालिद अंसारी ,राजन जायसवाल जी ,रजनीश कन्नौजिया ,राकेश शर्मा सन्नी जौहर बिक्रम सिंह बंटी सुरेश तुलस्यान राजन जायसवाल घनश्याम जायसवाल दीपक वासवानी गौरव जायसवाल , प्रिंस जायसवाल , विनोद सिंह , विनोद त्रिपाठी , संजीव रघुवंशी
आदि प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे