जहानाबाद एसएस कॉलेज के कर्मचारी नीरज कुमार ने अपने पिता जी स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा पुण्यतिथि पर की साइकिल भेंट ।

जहानाबाद एसएस कॉलेज के कर्मचारी  नीरज कुमार ने अपने पिता जी स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा पुण्यतिथि पर की साइकिल भेंट ।
जहानाबाद एसएस कॉलेज के कर्मचारी  नीरज कुमार ने अपने पिता जी स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा पुण्यतिथि पर की साइकिल भेंट ।

NBL PATNA :आज जहानाबाद एसएस कॉलेज के कर्मचारी  नीरज कुमार ने अपने पिता जी स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक बच्ची लक्ष्मी कुमारी को एक साइकिल दिया। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी  राजीव कुमार जी ने बच्ची को साइकिल सौंपा और पढ़ लिख कर अच्छे नागरिक बनने की सलाह दिया, उन्होंने गौरव राय को भी आभार प्रकट किया जो लगातार समाज में बदलाव लाने के लिये प्रयत्नशील है। आक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध गौरव राय ने बताया की नीरज जी ने ख़ुद आगे आकर किसी को उनके पिता की पुण्यतिथि में साइकिल देने का विचार आया। इस अवसर पर कुमार पद्माकर नीरज जी भी उपस्थित थे।ये 176 बी साइकिल है जो गौरव राय, परिवार और मित्रों के संयुक्त प्रयास से दिया गया है आज। आज नीरज जी को मिला कर 48लोगों का समूह हो गया है जिनके मिले जुले प्रयास से अब तक १७६ साइकिल, ४० सिलाई मशीन और १२३ विद्यालयों में सैनेटरी पैड वेण्डिंग मशीन लगाया जा चुका है। श्री राय ने बताया की अब लोग जुड़ रहे है हमारा प्रयास है की हम अपने आस पास के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाए