क्या थानाध्यक्ष के जानकारी में हो रही थी पैसा लेकर केस मैनेज की बात? दारोगा का घूस मांगते ऑडियो वायरल...
आरा : भोजपुर जिला में गीधा थाने का एक दारोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें केस को रफा-दफा करने के लिए थाने का एक एएसआई युवक से पैसे की मांग फोन पर कर रहा है। इस वायरल ऑडियो में साफ तौर से सुना जा सकता है कि कैसे केस को मैनेज करने के लिए पैसे की डिमांड की गयी। जिसमें दारोगा यह स्वीकारते हुए युवक से कह रहा है कि तुमने मुझे बहुत जींस पहनाया है। तुम्हारे लिए हम इतना बड़ा रिस्क लिए है। तुम हमको फंसाएगा नहीं ना।
तो वहीं फोन पर बात करने वाले युवक ने कहा कि मैं वैसा व्यक्ति नहीं हूं सर जो आपको फंसा दूंगा। हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि भारत लाइव नहीं करता है। इस मामले में पैसे के लेन-देन के बीच दारोगा ने अपने दूसरे साथी का भी नाम लिया है।
वायरल ऑडियो में थानाध्यक्ष उमूस सलमा का भी आवाज सुनाई दे रहा है। दारोगा और युवक आफताब के बीच बातचीत का 3 ऑडियो क्लिप सामने आया है। पहले क्लिप में दारोगा उमाशंकर सहनी कहता है कि क्या आफताब आ गये.. युवक कहता है कि आ रहे हैं सर अभी बहन के यहां पैसे के उपाय करने आए है.. फिर दारोगा कहता है इधरे आ जाइएगा प्रेम जी डेरा के तरफ, तब युवक ने कहा कि मैडम से पैसा कम करवाइये..जिसके बाद दारोगा कहता है सब बात फोने पर बतियाइएगा...
अब सवाल उठता है की यह युवक किस मैडम से पैसा कम करवाने की बात कह रहा है। क्या थानाध्यक्ष की मिलीभगत से पैसा लेकर केस मैनेज करने की बात चल रही थी।
वहीं सोशल मीडिया पर दारोगा का ऑडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आने से पहले इस संबंध में कुछ भी बोलना मुनासिब नहीं होगा।